वाराणसी, भदैनी मिरर। लंका में चोरों ने एक बार फिर बंद मकान को अपना निशाना बनाकर नगदी और आभूषण सहित तहरीबन 40 लाख रुपए का माल पार कर दिया. बहन के तिलक और इंगेजमेंट करके अपने घर मीनाक्षीपुरम (नारायणपुर) डाफी वापस लौटे अश्वनी कुमार राय को घटना की जानकारी हुई. पुलिस को उन्होंने तत्काल घटना की सूचना दी. लंका पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर चोरों के शिनाख्त में जुटी हुई है.
जानकारी के अनुसार अश्वनी कुमार राय के बहन का 16 नवंबर को तिलक और इंगेजमेंट का कार्यक्रम था. अश्वनी अपने बहन के कार्यक्रम में रात 8:30 बजे मकान बंदकर लॉन चले गए. जब वह रात करीब 11 बजे अश्वनी घर पहुंचे तो बाहर गेट का ताला टूटा था. यह देख अश्वनी दंग रह गए. अंदर जाकर जब अश्वनी ने देखा तो कमरे का लॉक तोड़कर रखा 13 लाख रुपया नगद सहित स्वर्ण आभूषण जिसमें 11 अंगूठी, 6 कान का टॉप्स, दो बड़े मंगलसूत्र, दो चेन, एक सेट गले का हार, दो कंगन, चार पीस चूड़ी, पायल व चांदी का थाली, प्लेट-गिलास जिसकी अनुमानित कीमत 39 से 40 लाख रुपए की चोरी हो गई.
पुलिस गश्त पर उठे सवाल
मकान बंद होने के दो घंटे में ही चोरों द्वारा घर खंगालने की घटना से पुलिस गश्त पर सवाल उठ गए है. घटना के तत्काल बाद पीड़ित ने डायल 112 पर सूचना दी, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच की बात कर रही है. वहीं, बहन के शादी की तैयारी में जुटे अश्वनी के माथे पर चिंता की लकीर है. आरोप है कि इस कॉलोनी में इसके पहले भी चोरी की घटना हो चुकी है. पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है.