वाराणसी। शिवपुर थाना क्षेत्र के चुप्पेपुर होलापुर इलाके में पटना एम्स की नर्सिंग ऑफिसर के घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों के गहनों और नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
पीड़ित महिला सीमा सिंह, जो पटना एम्स में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं, ने बताया कि उनका ससुराल वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र के चुप्पेपुर में है। उनका कमरा घर के दूसरे तल पर स्थित है। सीमा के अनुसार, 10 तारीख की रात चोरों ने उनके कमरे का ताला तोड़कर अलमारी में रखा लगभग 15 लाख रुपये का सोना-चांदी, 50,000 रुपये नकद और बच्चों की दो गुल्लकों में रखी हजारों की रकम चुरा ली।
घटना के समय सीमा पटना में थीं और उन्हें इस चोरी की सूचना परिजनों ने फोन पर दी। सीमा के ससुर सेवालाल उर्फ लालजी पटेल ने बताया कि चोरी की घटना का पता 11 तारीख की शाम करीब 5 बजे चला, जब उनके छोटे बेटे वीरेंद्र सिंह किसी काम से ऊपर के कमरे में गए।
चोरी की सूचना परिजनों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। लेकिन, शिवपुर इलाके में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने लोगों में दहशत पैदा कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस रात में गश्त नहीं करती, जिससे चोर बिना किसी डर के वारदात को अंजाम दे रहे हैं। शिवपुर क्षेत्र में दर्जनों घर चोरी का शिकार हो चुके हैं, लेकिन पुलिस अब तक एक भी मामले का खुलासा नहीं कर पाई है।