Home वाराणसी वाराणसी में नए साल के जश्न में हुड़दंग पड़ेगी भारी, गुजारना पड़ेगा सलाखों के पीछे, सड़क से लेकर गंगा घाट पर सक्रिय रहेगी पुलिस

वाराणसी में नए साल के जश्न में हुड़दंग पड़ेगी भारी, गुजारना पड़ेगा सलाखों के पीछे, सड़क से लेकर गंगा घाट पर सक्रिय रहेगी पुलिस

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। नए साल के जश्न में यदि 31 दिसंबर को हुड़दंग किए तो पुलिस सख्ती से निपटेगी. रात में सड़क से लेकर गंगा घाट तक पुलिस मुस्तैद रहेगी. उन्हें हुड़दंगबाजो से कड़ाई से पेश आने के निर्देश दिए गए है.

Ad Image
Ad Image

तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों का ब्रेथ एनालाइजर से जांच की जाएगी. शराब पीकर वाहन चलाते मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. सार्वजनिक स्थल पर कोई उपद्रव न कर सके इसके लिए पुरुष और महिला पुलिसकर्मियों की सादे कपड़े में ड्यूटी लगाई जायेगी.

Ad Image
Ad Image

पुलिस आयुक्त (सीपी) मोहित अग्रवाल ने बताया कि 31 दिसंबर की रात से ही प्रमुख चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस की सक्रियता नजर आएगी. सभी एसीपी, थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज अपने इलाके में भ्रमणशील रहेंगे. डीसीपी और एडीसीपी अपने जोन के पुलिसकर्मियों की ड्यूटी का मुआयना करेंगे. बगैर इजाजत कहीं भी सार्वजनिक कार्यक्रम के आयोजन की इजाजत नहीं दी जाएगी. देर रात शराब पीकर सड़कों और गंगा घाटों पर जो कोई हुड़दंग करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ हर हाल में निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी.

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment