दिल्ली, भदैनी मिरर। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर देश में सात दिन का राष्ट्रीय शोक होगा. यह शोक पूर्व पीएम के सम्मान में घोषित होगा. शुक्रवार सुबह 11 बजे केंद्रीय कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है. सरकार आधिकारिक रुप से उन्हें श्रद्धांजलि देगी. बैठक में पूर्व पीएम के अंतिम संस्कार पर चर्चा हो सकती है. पूर्व पीएम को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी. उम्मीद है उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार शाम होगा.
26 सितंबर 1932 में जन्में मनमोहन सिंह की शुरुआती पढ़ाई पंजाब में हुई. मनमोहन सिंह के मां का निधन छोटे उम्र में ही हो गई थी. उनका पालन-पोषण उनकी दादी ने की थी. जन्म के 12 साल तक उनके गांव में बिजली नहीं थी, उन्होंने लालटेन की रोशनी में पढ़ाई की. 14 साल की उम्र में उनका विस्थापन पाकिस्तान से अमृतसर हुआ. वह छात्र जीवन में काफी शर्मीले रूप में पहचान थी.
वर्ष 1962 में कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से डी. फिल की डिग्री भी मनमोहन सिंह ने हासिल की. उन्होंने अपने अपने कैरियर की शुरुआत प्रोफेसर के तौर पर की थी. वह वर्ष 1971 में वाणिज्य मंत्रालय के सलाहकार बने और अगले ही साल 1972 में वह मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त हुए.
मनमोहन की सियासी सफर
मनमोहन सिंह वर्ष 1991 से 1996 तक देश के वित्त मंत्री रहे. वह लगातार 5 बार राज्यसभा सांसद भी रहे. वह पहली बार 1991 में राज्यसभा सांसद बने. वर्ष 1998 से 2004 तक राज्यसभा में नेता विपक्ष भी रहे. मनमोहन सिंह ने 22 मई 2004 में पहली बार प्रधानमंत्री के रुप में शपथ ली, उन्होंने 22 मई 2009 में दूसरी बार देश के पीएम बने. वह वर्ष 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे.