Home वाराणसी BHU गेट की नई तस्वीर पर छिड़ी बहस: कर्मचारियों से लेकर छात्रों की तीखी प्रतिक्रिया, किसी ने कुलपति तो किसी ने डायरेक्टर को बताया जिम्मेदार

BHU गेट की नई तस्वीर पर छिड़ी बहस: कर्मचारियों से लेकर छात्रों की तीखी प्रतिक्रिया, किसी ने कुलपति तो किसी ने डायरेक्टर को बताया जिम्मेदार

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) के मुख्यद्वार की तस्वीर लाखों मानस पुत्रों के लिए एक धरोहर जैसी है. पिछले दिनों काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के कर्मचारी बीरम चौरसिया ने फेसबुक पर एक व्यंग्यात्मक पोस्ट डाला. उन्होंने एक तस्वीर जिसमें मुख्यद्वार की शोभा सर सुंदरलाल चिकित्सालय में बने बिल्डिंग से खराब हो रही है साझा कर लिखा कि- उस इंजीनियर को 1000 तोपों की सलामी जिसके कारण #BHU गेट की शोभा में चार चांद लग गया. जिसके बाद लोग तीखी प्रतिक्रिया दे रहे है. कोई कुलपति, आईएमएस डायरेक्टर को तो कोई हेड और डीन को जिम्मेदार बता रहा है.

Ad Image
Ad Image

भूमिका पर सवाल

सोशल मीडिया पर वायरल इस पोस्ट और उस पर आए कमेंट्स ने बीएचयू प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. विश्वविद्यालय परिसर में बिना किसी ठोस योजना के निर्माण कार्यों को लेकर लोग गहरी नाराजगी जता रहे हैं.

Ad Image

छात्रों की चिंता

Ad Image

स्थानीय लोगों और छात्रों का मानना है कि बेतरतीब निर्माण कार्य न केवल परिसर की खूबसूरती को खराब कर रहा है, बल्कि यह प्रशासन की लापरवाही को भी उजागर करता है. बीएचयू जैसे संस्थान में इस तरह की अनियोजित विकास योजनाएं इसकी गरिमा पर सवाल खड़े करती हैं.

Ad Image
Ad Image
Ad Image

व्यंग्य से उजागर हुआ गंभीर मुद्दा

बीरम कुमार चौरसिया का यह पोस्ट भले ही व्यंग्य के रूप में किया गया था, लेकिन इसने बीएचयू के विकास मॉडल की कमजोरियों को उजागर कर दिया है. लोग अब सोशल मीडिया के जरिए इन मुद्दों को राष्ट्रीय बहस का हिस्सा बनाने की मांग कर रहे हैं.

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment