वाराणसी, भदैनी मिरर। सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) के मुख्यद्वार की तस्वीर लाखों मानस पुत्रों के लिए एक धरोहर जैसी है. पिछले दिनों काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के कर्मचारी बीरम चौरसिया ने फेसबुक पर एक व्यंग्यात्मक पोस्ट डाला. उन्होंने एक तस्वीर जिसमें मुख्यद्वार की शोभा सर सुंदरलाल चिकित्सालय में बने बिल्डिंग से खराब हो रही है साझा कर लिखा कि- उस इंजीनियर को 1000 तोपों की सलामी जिसके कारण #BHU गेट की शोभा में चार चांद लग गया. जिसके बाद लोग तीखी प्रतिक्रिया दे रहे है. कोई कुलपति, आईएमएस डायरेक्टर को तो कोई हेड और डीन को जिम्मेदार बता रहा है.
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad8.jpg)
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/Navnita.ad777.jpg.png)
भूमिका पर सवाल
सोशल मीडिया पर वायरल इस पोस्ट और उस पर आए कमेंट्स ने बीएचयू प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. विश्वविद्यालय परिसर में बिना किसी ठोस योजना के निर्माण कार्यों को लेकर लोग गहरी नाराजगी जता रहे हैं.
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad3.jpg)
छात्रों की चिंता
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad6.jpg)
स्थानीय लोगों और छात्रों का मानना है कि बेतरतीब निर्माण कार्य न केवल परिसर की खूबसूरती को खराब कर रहा है, बल्कि यह प्रशासन की लापरवाही को भी उजागर करता है. बीएचयू जैसे संस्थान में इस तरह की अनियोजित विकास योजनाएं इसकी गरिमा पर सवाल खड़े करती हैं.
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/bhadainimirror.jpg)
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad4.jpg)
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad2.jpg)
व्यंग्य से उजागर हुआ गंभीर मुद्दा
बीरम कुमार चौरसिया का यह पोस्ट भले ही व्यंग्य के रूप में किया गया था, लेकिन इसने बीएचयू के विकास मॉडल की कमजोरियों को उजागर कर दिया है. लोग अब सोशल मीडिया के जरिए इन मुद्दों को राष्ट्रीय बहस का हिस्सा बनाने की मांग कर रहे हैं.
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad5.jpg)
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad1.jpg)
![Oplus_131072](https://bhadainimirror.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG_20250118_111101-201x1024.jpg)