वाराणसी, भदैनी मिरर। पारिवारिक विवाद में सोमवार को एक महिला ने सुसाइड करने की कोशिश की. डायल 112 पर तैनात सिपाहियों ने मात्र 4 मिनट में पहुंचकर महिला की जान बचा ली. जेठानी के बीच हुए विवाद के बाद देवरानी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की.


जानकारी के अनुसार लालपुर-पाण्डेयपुर थाना क्षेत्र के जेडी नगर पहड़िया में पीआरवी 0599 को सोमवार दोपहर करीब 12:50 बजे डायल 112 से एक महिला के फांसी लगाए जाने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पीआरवी पर तैनात कांस्टेबल अमरजीत गौड़, कांस्टेबल रवि कुमार और होमगार्ड चालक नीरज तिवारी ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जेठानी से बात की तो पता चला कि पारिवारिक विवाद के बाद देवरानी ने खुद को कमरे में बंद कर लिया है.


जिसके बाद जवानों ने बन्द कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा तो महिला सीलिंग फैन में दुपट्टा लगा कर फांसी पर लटक गयी थी. पुलिसकर्मियों ने महिला को पकड़कर सहारा देकर नीचे उतारा गया तो मरणासन्न अवस्था में थी. जिसको तत्काल कांस्टेबल अमरजीत गौड ने सीपीआर देकर होश में लाया. पुलिस ने महिला को परिजनों के साथ हॉस्पिटल भेजा. पुलिस की तत्परता से महिला की जान बच सकी.




