Home महाकुंभ-2025 संगम की लहरों पर दिखेगी महाकुंभ की कथा : यमुना बैंक घाट पर लेजर शो का शुभारंभ, अद्भुत होगा नजारा

संगम की लहरों पर दिखेगी महाकुंभ की कथा : यमुना बैंक घाट पर लेजर शो का शुभारंभ, अद्भुत होगा नजारा

by Ankit Mishra
0 comments

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह की पहल पर लगभग 22 करोड़ रुपये की लागत से तैयार लेजर वाटर स्क्रीन शो का शनिवार को शुभारंभ हुआ। इसे टेमफ्लो सिस्टम्स, गाज़ियाबाद ने आधुनिक तकनीक से महाकुंभ की प्राचीन गाथाओं को प्रभावशाली और सजीव रूप में प्रस्तुत किया है। प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने प्रयागराज में यमुना बैंक घाट पर महाकुंभ 2025 से संबंधित प्रमुख कार्यक्रमों को प्रदर्शित करने वाले एक प्रमुख वाटर लेजर शो का उद्घाटन किया। यमुना नदी के तट पर बोट क्लब के पास स्थित काली घाट पर प्रदर्शित इस शो के दौरान पानी की स्क्रीन पर उभरती अद्भुत छटा श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रही है।

Ad Image
Ad Image

महाकुंभ के गौरवशाली अतीत से रूबरू कराया जाएगा

दर्शकों को इन पवित्र स्थलों की दिव्यता और ऐतिहासिक महत्व का अनुभव करने का अनूठा अवसर प्राप्त हुआ। शो में दिखाए गए दृश्य और ध्वनि ने श्रद्धालुओं को महाकुंभ के गौरवशाली अतीत से रूबरू कराया। इस शो का आप भी बिना किसी शुल्क के आनंद ले सकते हैं। रोज़ शाम सात से नाै बजे के बीच दो शो दिखाए जायेंगे और हर शो की अवधि 45 मिनट होगी। इस अवसर पर क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह, यूपी पीसीएल के जीएम श्री सुरेश यादव , प्रोजेक्ट मैनेजर राजेश शर्मा, एपीएम गणेश प्रसाद एवं सूरज बाबू उपस्थित रहे।

Ad Image

पर्यटक विजुअल एवं साउंड का आनंद ले सकेंगे

Ad Image

यहां आने वाले पर्यटक गंगा, यमुना की लहरों के साथ विजुअल एवं साउंड का आनंद ले सकेंगे। पर्यटक यमुना के दर्शन के साथ महाकुंभ के बारे में भी बेहतर जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसमें वाटर स्क्रीन डिस्प्ले सहित अन्य उपकण शामिल होंगे। जिन स्थलों पर वाटर लेजर शो की व्यवस्था की जा रही है उसमें कालीघाट, नमामि गंगे घाट, मौजगिरी घाट, बोट क्लब व त्रिवेणी दर्शन घाट शामिल है। यहां बड़ी संख्या में पर्यटक शो का आनंद ले सकेंगे।

Ad Image
Ad Image

लगभग 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना

यह वाटर लेजर शो 30-30 मिनट का होगा। विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक समागम महाकुंभ-2025 का आयोजन होगा, इस बार लगभग 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इसके लिए स्नान, ध्यान, भ्रमण व ठहरने की उत्तम व्यवस्था की जा रही है। वाटर लेजर शो भी इसका हिस्सा है। प्रयागराज के लिए 21.86 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गयी है , वाटर लेजर शो का आनंद लेने के बाद पर्यटक धार्मिक शहर की सांस्कृतिक विरासत का दर्शन भी कर सकेंगे।

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment