वाराणसी। शिवपुर के तरना स्थित एस.एन.बी कान्वेंट स्कूल का 20वां वार्षिक उत्सव विद्यालय के प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया. इस वार्षिक उत्सव में बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम, कहानियां चुटकुले, गायन और नित्य के माध्यम से सभी अभिभावक और टीचर का बच्चों ने मन मोह लिया. इस वार्षिक उत्सव के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सचिव शिक्षा परिषद वाराणसी विनोद राम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.



मुख्य अतिथि विनोद राम ने बच्चों के प्रोत्साहन को बढ़ाते हुए रानी लक्ष्मी बाई के नाटक को देखकर बच्चियों का बहुत तारीफ किया. कहा कि यह नाटक का रूपांतरण करने में टीचर और बच्चों को बहुत मेहनत करने के बाद यह नाटक अच्छी तरीके से तैयार हुआ और वार्षिक उत्सव के दौरान हम सभी के बीच स्पोर्ट कथा को दर्शाया गया, जो कबीले तारीफ है. विशिष्ट अतिथि अरुण सिंह व डॉक्टर बी एल वर्मा के साथ-साथ सरस्वती विद्या मंदिर इंदरपुर शिवपुर के प्रबंधक मदन लाल श्रीवास्तव कार्यक्रम में मौजूद रहे. विद्यालय के रंगारंग कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. राजस्थानी गीत, मराठी गीत, छोटे-छोटे बच्चों द्वारा अनेको कार्यक्रम प्रस्तुत किया.



विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार श्रीवास्तव और अमृता श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का संचालन किया, संस्थापक प्यारेलाल श्रीवास्तव व अध्यक्ष रवि शंकर लाल ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. इस वार्षिक उत्सव को सकुशल संपन्न कराने में मुख्य रूप से स्कूल के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार श्रीवास्तव, अमृता श्रीवास्तव, विजय कुमार पांडेय, हरिश्चंद्र नारायण प्रसाद, विश्राम सिंह यादव, नन्हेंलाल, संजय मिश्रा एवं समस्त स्कूल के टीचर व बच्चों द्वारा भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ.



