Home वाराणसी BHU से निलंबित छात्रों के समर्थन में उतरा विपक्ष: किसी ने BJP को घेरा तो किसी ने विवि का तुगलकी फरमान बताया, रविदास गेट तक निकाला मार्च

BHU से निलंबित छात्रों के समर्थन में उतरा विपक्ष: किसी ने BJP को घेरा तो किसी ने विवि का तुगलकी फरमान बताया, रविदास गेट तक निकाला मार्च

by Bhadaini Mirror
0 comments

Ad Image
Ad Image

वाराणसी, भदैनी मिरर। बीएचयू प्रशासन द्वारा आईआईटी BHU गैंगरेप के खिलाफ आंदोलन करने वाले स्टूडेंट्स के निलंबन किए जाने के विरोध में सोमवार को न्याय मार्च एवं सभा का आयोजन किया गया. यह सभा बीएचयू के मुख्य द्वार पर शाम 3 बजे से शुरू हुआ. इस दौरान छात्रों को सर्वदलीय समर्थन मिला. विपक्ष के कई बड़े दिग्गज नेता छात्रों के साथ खड़े नजर आए. हाथों में आईआईटी-बीएचयू की छात्रा से रेप के आरोपियों की तस्वीर लिए विपक्ष के नेताओं ने सरकार को घेरा तो वहीं, छात्र नेताओं ने बीएचयू प्रशासन द्वारा 13 छात्रों के निलंबन के निर्णय को गलत बताया. सभा के बाद सभी ने बीएचयू गेट से रविदास गेट और वहां से वापस बीएचयू गेट तक मार्च निकाला.

Ad Image
Ad Image

नहीं टूटने देंगे मनोबल

Ad Image
Ad Image

कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने भदैनी मिरर से बातचीत में कहा कि हम सब छात्रों के साथ खड़े है. भाजपा के इशारे पर बदले की भावना से छात्रों को निलंबित किया गया है. 20 अक्तूबर को काशी के सांसद और पीएम मोदी वाराणसी आ रहे है, क्यों न उनसे मिलकर अपनी बातें रखें? यहां से उनके पास से गलत फीडबैक जा रहा है, जिससे गलत निर्णय हो रहे है. उन्होंने कहा कि छात्रा से दरिंदगी करने वाले आखिर कौन थे? उन्हें किसके इशारे पर चार महीने तक बचाया गया, जब पुलिस चिन्हित कर चुकी थी तो? वह किसके इशारे पर मध्यप्रदेश चुनाव प्रचार में गए. राघवेंद्र चौबे ने कहा कि हम सब छात्रों का मनोबल टूटने नहीं देंगे, सरकार के गलत नीतियों का विरोध करने वाली आवाज दबने नहीं देंगे.

Ad Image
Ad Image

सदन में उठाएंगे छात्रों का मुद्दा

Ad Image

सांसद वीरेंद्र सिंह ने इस दौरान कहा कि, समाजवादी पार्टी पूरी तरह से निलंबित छात्रों के साथ खड़ी है. हम विश्वविद्यालय के भीतर छात्रों के नैतिक बल को कमजोर नहीं होने देंगे, मैं भले ही सदन से निलंबित हो जाऊं लेकिन इस मुद्दे को सदन में उठाऊंगा. बीएचयू प्रशासन को यह तुगलकी फरमान वापस लेना ही पड़ेगा. बीएचयू के इतिहास में यह पहली बार है कि कुलपति के पूरे कार्यकाल के दौरान कार्यकारणी परिषद का गठन नहीं हो पाया है, हम इस तानाशाह के गुरुर को जरूर तोड़ेंगे, भाजपा अपने बलात्कारी पदाधिकारियों को बचाने की कितनी भी कोशिश कर ले इस बार वो सफल नहीं हो पाएगी.

वापस ले निलंबन या लंबी लड़ाई को रहे तैयार

सभा के दौरान एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा कि, विश्वविद्यालय समाज की प्रयोगशाला है, बीएचयू में रेप पीड़िता के लिए न्याय मांग रहे छात्रों का निलंबन बहुत ही शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है, भाजपा की सरकार अपने बलात्कारी पदाधिकारियों को बचाने में लगी हुई है, हम भगत सिंह और महात्मा गांधी दोनो को मानने वाले लोग हैं. मैं बीएचयू के छात्रों को यहां वचन देना चाहता हूं कि चाहें कोई भी समस्या हो मैं आपके साथ खड़ा रहूंगा. प्रशासन का कोई व्यक्ति आपकी आवाज दबाए या धमकाए मैं आपके लिए यहां खड़ा मिलूंगा. बीएचयू प्रशासन या तो इन छात्रों का निलंबन वापस ले या एक लंबी लड़ाई को तैयार रहे.

निलंबन की कार्रवाई ने BJP के चाल चरित्र को किया उजागर

समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने कहा कि, महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों के प्रति भाजपा सरकार का रवैया बहुत ही उदासीन है. लगातार उसके विधायक और पदाधिकारी बलात्कार की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और ये सरकार उन्हें बचाने में लगी हुई है. बीएचयू में बलात्कार पीड़िता के लिए न्याय मांग रहे छात्रों का निलंबन भाजपा के चाल चरित्र को उजागर कर रहा है, हम इन छात्रों के साथ पूरी ताकत के साथ खड़े हैं.

इस दौरान सांसद वीरेंद्र सिंह, विधायक प्रभुनारायण, वरुण चौधरी, जूही सिंह, नेहा यादव, रीबू श्रीवास्तव, सुजीत यादव लक्कड़, राघवेंद्र चौबे सहित कई दिग्गज नेताओं ने अपनी बातें रखीं.

Social Share

You may also like

Leave a Comment