वाराणसी, भदैनी मिरर। मुस्लिम बाहुल्य इलाके मदनपुरा में वर्षों से ताला बंद सिद्धेश्वर महादेव मंदिर मिलने के बाद अलग अलग हिन्दू संगठनों द्वारा जलाभिषेक की बात की जा रही है. विश्व हिंदू परिषद के दर्जनों कार्यकर्ता इंग्लिशिया लाइन स्थित अपने कार्यालय से जलाभिषेक करने निकले. एडीएम सिटी आलोक सिंह ने उन्हें मलदहिया चौराहे पर ही रोक लिया.
गोमती-वरुणा-गंगा नदी के जल को कलश लेकर जलाभिषेक के लिए हर-हर महादेव के उद्बोध के साथ विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष राजेश मिश्रा के नेतृत्व निकले दर्जनों कार्यकर्ता को एडीएम सिटी ने समझा- बुझाकर रोक लिया. विधिक हवाला देते हुए आश्वासन दिया कि मेरी जांच जब तक चल रही है तब तक जलाभिषेक करना ठीक नहीं है. जिस पर कार्यकर्ता माने, लेकिन वह लहुराबीर जाने की बात करने लगे. जिस पर एडीएम सिटी ने कहा कि यदि हम जांच और सहयोग न करते तो आपका जाना उचित था, लेकिन ऐसा न करें. जिस पर लोग शांत हो गए.
एक सप्ताह में जांच पूरी होने की उम्मीद
एडीएम सिटी आलोक सिंह ने कहा कि वर्ष 1932 का बैनामा है. कागजात निकालने और छानबीन में थोड़ा वक्त लग रहा है, लेकिन एक सप्ताह में जांच पूरी कर ली जाएगी. जांच पूरी होते ही विभिन्न संगठनों से वार्ता कर उच्चाधिकारियों के संज्ञान में डालने हुए जो उचित है, वह किया जाएगा. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि एक सप्ताह में जलाभिषेक-पूजा की अनुमति दी जा सकती है.