Home अपराध स्वर्ण व्यापारी और उसके बेटे को गोली मारकर सोने का आभूषण लूटने की घटना का खुलासा, 5 बदमाश गिरफ्तार

स्वर्ण व्यापारी और उसके बेटे को गोली मारकर सोने का आभूषण लूटने की घटना का खुलासा, 5 बदमाश गिरफ्तार

रामनगर और भेलूपुर पुलिस के मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश की निशानदेही पर मिली सफलता

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी,भदैनी मिरर। कमच्छा (भेलूपुर) पर 22 दिसंबर की तड़के सुबह स्वर्ण व्यापारी और उसके पुत्र को गोली मारकर सोने के हार लूटने की घटना का वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस ने खुलासा कर दिया. बुधवार सुबह पुलिस रामनगर और भेलूपुर पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ में गिरफ्तार रामगढ़ (चंदौली) बलुआ निवासी मुकुल शर्मा की निशानदेही पर पुलिस ने घटना शामिल अन्य 4 बदमाशों को भी गिरफ्तार कर सोने का 98 ग्राम का आभूषण बरामद किया है. घटना का खुलासा डीसीपी काशी जोन गौरव वंसवाल, एडीसीपी सरवणन टी और एसीपी भेलूपुर डॉ. ईशान सोनी ने पुलिस लाइन में किया. डीसीपी ने बताया कि घटना के बाद लूट में प्राथमिकी दर्ज थी, उसे डकैती और हत्या के प्रयास में कन्वर्ट किया जा रहा है.

Ad Image
Ad Image

डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुकुल शर्मा उर्फ सचिन के आलावा भक्तिनगर (पांडेयपुर) निवासी अंकुर सिंह, मढ़वा (लालपुर-पांडेयपुर) निवासी आकाश पटेल, गोईठहा (लालपुर-पांडेयपुर) निवासी प्रियांशु प्रतापति उर्फ मुन्ना बाहुबली और शिवपुर निवासी रितिक सेठ के रूप में हुई है. बताया कि इस खुलासे में थाना प्रभारी भेलूपुर विजय नारायण मिश्र, थाना प्रभारी रामनगर राजू सिंह, एसओजी प्रभारी मनीष मिश्रा और काशी जोन के एसओजी प्रभारी पियूष प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीमें गठित कर प्रयास जारी था. सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से घटना का खुलासा हुआ है. खुलासा करने वाली टीम को डीसीपी की ओर से रुपये 25 हजार नगद इनाम की घोषणा की गई है.

Ad Image

यह रहा घटनाक्रम

Ad Image

आरोपियों ने बताया कि वह अपने सूत्रों के माध्यम से वादी मुकदमा स्वर्ण व्यापारी नई बाजार (खोजवा) निवासी दीपक सोनी के मुम्बई जाने तथा उसके आने की मुखबिरी लगातार करवाई थी. 22 दिसंबर को आरोपियों ने मोटरसाईकिल और कार से पीछा करते हुए उनको व उनके पुत्र को गोली मारते हुए 131 ग्राम सोने की लूट कर ली थी. उसके बाद सभी आपस में हार बांटकर अलग-अलग छिपकर रह रहे थे.

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment