Home वाराणसी होटल के तीसरे मंजिल से युवती नीचे गिरी, दोस्त से बात करने पर हुआ था विवाद, पुरुष दोस्त हिरासत में

होटल के तीसरे मंजिल से युवती नीचे गिरी, दोस्त से बात करने पर हुआ था विवाद, पुरुष दोस्त हिरासत में

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। रामकटोरा (चेतगंज) के एसवी ग्रैंड होटल से गुरुवार शाम एक युवती तीसरे मंजिल से सीधे नीचे जा गिरी. होटल के संचालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे एसीपी चेतगंज गौरव कुमार और इंस्पेक्टर चेतगंज ने तत्काल युवती को बीएचयू ट्रामा सेंटर भिजवाया. युवती के मल्टीपल इंजरी है.

ट्रेन टिकट नहीं हुआ है कंफर्म

बांदा की रहने वाली प्रियंका कुमारी (22) झारखंड के धनबाद में बबेरु में परिजनों के साथ रहती है. झारखंड के ही इमामबाड़ा भट्ट मोहल्ले का रहने वाला फुरकान (23) विगत 13 दिसम्बर को एसवी ग्रैंड होटल के तीसरे मंजिल पर कमरा नंबर 309 में आकर ठहरे थे. प्रियंका बीएचयू के किसी संबद्ध कॉलेज से पढ़ाई कर रही है, और प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आए थे. होटल संचालक से फुरकान टिकट कंफर्म न होने की बात कहकर बुकिंग बढ़वाता जा रहा था.

दोस्त से बात करने पर विवाद

गुरुवार शाम फुरकान होटल के कमरे में किसी युवती से फोन पर बात कर रहा था. इसी बात को लेकर प्रियंका से कहासुनी हो गई. प्रियंका होटल के कमरे से खिड़की से नीचे छलांग लगा दी, पहले वह बाउंड्री वॉल और फिर जमीन पर जा गिरी. सूचना मिलते ही पुलिस ने पहले मंडलीय अस्पताल भेजा. जहां से चिकित्सकों ने बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. चिकित्सकों ने अनुसार प्रियंका के गर्दन, सिर और कमर की हड्डी टूट गई है. हालत नाजुक है.

युवती कूदी या धक्का दिया गया

एसीपी चेतगंज ने बताया कि घटना की सूचना पर युवती के पिता धनबाद से आ गए है. वह सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी है. प्रियंका वसंता कन्या महाविद्यालय से पढ़ाई करती थी, वह इसी सप्ताह संपन्न हुए दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने के लिए आई थी. प्रियंका को बनारस छोड़ने उसके पिता ही आए थे, फुरकान भी उसी ट्रेन से आया था. पिता के जाने के बाद प्रियंका और फुरकान ने कमरा लिया. एसीपी के मुताबिक कमरे में दो ही लोग थे, प्रियंका खुद चलकर गई या फुरकान ने धक्का दिया. यह कही दिख नहीं रहा. पिता जैसा तहरीर देंगे वैसा होगा.
वहीं, पुलिस ने युवती के दोस्त फुरकान को हिरासत में ले लिया है. फुरकान के अनुसार प्रियंका शक करती थी कि वह किसी और युवती से संपर्क में था. पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर उसका मोबाइल कब्जे में ले लिया है.

Social Share
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image

You may also like

Leave a Comment