वाराणसी के रामकटोरा स्थित एसवी ग्रैंड होटल की तीसरी मंजिल से गिरने के बाद गंभीर रूप से घायल युवती ने मंगलवार दोपहर बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में दम तोड़ दिया। सिर, रीढ़ की हड्डी और कमर में गंभीर चोटों के कारण वह कोमा में थी। लंका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामले में हत्या की धारा जोड़ी जाएगी
पुलिस ने इस मामले में युवती के दोस्त फुरकान को पहले ही हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया था। युवती की मौत के बाद अब आरोपी पर हत्या की धारा जोड़ी जाएगी।
धनबाद से वाराणसी आई थी प्रियंका
22 वर्षीय प्रियंका, जो मूल रूप से बांदा की रहने वाली थी, अपने परिवार के साथ धनबाद के बबेरू में रहती थी। फुरकान, जो धनबाद के इमामबाड़ा भट्ट मोहल्ले का निवासी है, प्रियंका का करीबी दोस्त था। 13 दिसंबर को दोनों रामकटोरा के एसवी ग्रैंड होटल के कमरे नंबर 309 में ठहरे। ट्रेन की सीट कंफर्म न होने का बहाना बनाते हुए उन्होंने होटल की बुकिंग बढ़ाई।
विवाद के बाद छत से लगाई छलांग
19 दिसंबर को दोनों के बीच विवाद हुआ। इसके तुरंत बाद प्रियंका ने तीसरी मंजिल की छत से छलांग लगा दी। चेतगंज पुलिस ने तत्काल प्रियंका को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, लेकिन वह बच नहीं सकी।
दीक्षांत समारोह के लिए आई थी वाराणसी
प्रियंका बीएचयू से संबद्ध कमच्छा स्थित वसंत कन्या महाविद्यालय की स्नातक छात्रा थी। वह अपने दीक्षांत समारोह में डिग्री प्राप्त करने वाराणसी आई थी।
प्रियंका के पिता, जो सेना से सेवानिवृत्त हैं, ने फुरकान के खिलाफ हत्या के प्रयास की शिकायत दर्ज कराई थी। अब प्रियंका की मौत के बाद मामले में हत्या की धारा जोड़ी जाएगी। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।