वाराणसी। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विदेशी यात्री को प्रतिबंधित सैटेलाइट मोबाइल सेट के साथ पकड़ा गया। स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पकड़े गए अमेरिकी नागरिक जेम्स एलेन बयाड दो दिन पहले दिल्ली से वाराणसी आए थे।
जानकारी के अनुसार, अमेरिका के नागरिक जेम्स एलेन 1 दिसंबर को दुबई के रास्ते भारत पहुंचे। वह 13 सदस्यों के एक दल के साथ दिल्ली आए और वहां से वाराणसी पहुंचे। वाराणसी में दो दिन काशी के प्रमुख धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करने के बाद जब वह गुरुवार को दिल्ली लौटने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे, तो टर्मिनल पर जांच के दौरान सीआईएसएफ के जवानों को उन पर शक हुआ।
जांच में जेम्स एलेन के सामान से प्रतिबंधित सैटेलाइट मोबाइल सेट बरामद हुआ। इसके बाद उन्हें तुरंत यात्रा से रोककर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने उन्हें बाबतपुर चौकी ले जाकर पूछताछ शुरू की।
अमेरिकी यात्री का बयान
पुलिस पूछताछ में जेम्स एलेन ने बताया कि वह अमेरिका में शिक्षक हैं और 13 सदस्यीय दल के साथ भारत घूमने आए हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास यह मोबाइल दिल्ली में भी था, लेकिन वहां इसे लेकर कोई सवाल नहीं उठाया गया। दिल्ली से वाराणसी आने और यहां से लौटने की कोशिश के दौरान अचानक इस पर कार्रवाई करना उन्हें हैरान कर रहा था।
अक्टूबर में भी वाराणसी एयरपोर्ट पर इसी तरह की घटना सामने आई थी, जब एक अमेरिकी नागरिक के पास से प्रतिबंधित सैटेलाइट मोबाइल बरामद हुआ था। एक महीने के भीतर यह दूसरी घटना है, जब किसी विदेशी नागरिक के पास से ऐसा मोबाइल बरामद किया गया। दोनों मामलों में प्रतिबंधित उपकरण को जब्त करने के बाद यात्रियों को उचित कार्रवाई के बाद रिहा कर दिया गया।
जांच प्रक्रिया पर उठे सवाल
यात्री जेम्स एलेन ने कस्टम और जांच प्रक्रिया पर सवाल उठाए। उनका कहना था कि अगर यह मोबाइल प्रतिबंधित है, तो इसे दिल्ली एयरपोर्ट पर क्यों नहीं पकड़ा गया। उन्होंने हवाई अड्डे पर सुरक्षा और कस्टम विभाग की जांच प्रणाली को लेकर नाराजगी जताई।
इस घटना के बाद वाराणसी एयरपोर्ट पर सुरक्षा और कस्टम विभाग ने सतर्कता और बढ़ा दी है। जांच अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा।