Movie prime
Ad

तगादा कर वापस लौट रहे व्यापारी के चालक ने ही बनाई थी लूट की योजना, 3 अरेस्ट 2 लाख बरामद…

Ad

 
तगादा कर वापस लौट रहे व्यापारी के चालक ने ही बनाई थी लूट की योजना, 3 अरेस्ट 2 लाख बरामद…
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। सैदपुर गाजीपुर से तगादा कर लौट रहे विशेश्वरगंज (कतुआपुरा) निवासी व्यापारी अजय श्रीवास्तव के साथ चौबेपुर के पनिहरी में हुई लूट की घटना का पुलिस ने चौबेपुर और एसओजी टीम ने पर्दाफाश कर दिया है.पुलिस टीम ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर कब्जे से लूट के 2 लाख 500 रूपये नकद, एक तमंचा व 2 कारतूस के साथ ही घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन स्कॉर्पियो बरामद किया है. घटना का खुलासा एडीसीपी वरुणा जोन टी. सरवणन ने किया.

Ad
Ad

पीड़ित का चालक निकला मास्टरमाइन्ड

एडीसीपी वरुणा जोन ने बताया कि घटना के बाद चौबेपुर और एसओजी की संयुक्त टीम गठित कर जांच शुरू की गई तो वादी अजय कुमार श्रीवास्तव के ड्राइवर  यशवंत सिंह की भूमिका संदिग्ध लगी. पूछताछ में सामने आया कि यशवंत सिंह ने ही योजना बनायी गयी थी और सैदपुर गाजीपुर से कैथी टोल प्लाजा तक लोकेशन दिया गया था. टोल प्लाजा पर दो बदमाश बिटावर खुर्द थाना जमानियां जनपद गाजीपुर निवासी आशुतोष राय और नियावरपुर कला थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर हालपता सुसुवाही थाना लंका निवासी निशान्त सिंह ने स्कॉर्पियो गाड़ी से अजय श्रीवास्तव की कार को ओवरटेक कर आगे कर लिया गया तथा पनिहरी गांव के सामने हाइवे पर पुनः अपनी स्कॉर्पियों से अजय के कार को टक्कर मारकर रोक लिया गया और रुपये से भरा बैग छीनकर भाग गये थे.
एडीसीपी वरुणा जोन ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को ₹ 20 हजार के इनाम की घोषणा की.

Ad
Ad

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक चौबेपुर विद्याशंकर शुक्ल, दरोगा हर्षमणि तिवारी, पंकज कुमार राय, शशि प्रताप सिंह कांस्टेबल शशि सरोज शामिल रहे.
एसओजी पुलिस टीम से प्रभारी मनीष कुमार मिश्रा, दरोगा विनोद कुमार विश्वकर्मा, गौरव कुमार सिंह, अरुण प्रताप सिंह शामिल रहे.

Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB