Home अपराध वाराणसी के पेइंग गेस्ट हाउस पर की फायरिंग, पॉलिटेक्निक की छात्रा से था दोस्त का विवाद

वाराणसी के पेइंग गेस्ट हाउस पर की फायरिंग, पॉलिटेक्निक की छात्रा से था दोस्त का विवाद

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। सुंदरपुर के एक पेइंग गेस्ट हाउस पर मनबढ़ों द्वारा फायरिंग की सूचना पर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर इंस्पेक्टर के साथ एसीपी पहुंचे. डीसीपी काशी जोन ने भी एडीसीपी काशी जोन नीतू के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. डीसीपी ने तत्काल घटना के अनावरण के लिए टीम गठित कर दी.

Ad Image
Ad Image

जानकारी के अनुसार रोशन सिंह का पॉलिटेक्निक की पढ़ाई करने वाली एक युवती से दोस्ती है. दोनों मूल रुप से देवरिया के नेमा सलेमपुर के रहने वाले है. युवती वाराणसी के सुंदरपुर स्थित विश्वकर्मा बस्ती में एक मकान में पिछले दो महीने से रह रही है. इस मकान में 5 किरायेदार है. मकान मालिक के भतीजे के मुताबिक रोशन अपने दो अन्य दोस्तों के साथ मकान पर पहुंचा और पॉलिटेक्निक की छात्रा के बारे में पूछताछ की. छात्रा उस वक्त अपने सहेली के घर गई हुई थी. जिसके बाद रोशन आक्रोशित होकर बाथरूम की ओर एक राउंड फायरिंग कर दिया. संयोग अच्छा था कि गोली किसी को नहीं लगी. उस वक्त एक लड़की बाथरूम में थी.

Ad Image
Ad Image

मकान में रहने वाले अन्य लोगों ने बताया कि रोशन सिंह एक दिन पहले मंगलवार को भी मकान पर पहुंचा था. उसने छात्रा से विवाद किया. छात्रा ने बताया कि उसने इसकी शिकायत पूर्व में ही पुलिस को की थी, यदि पुलिस ध्यान दी होती तो फायरिंग की नौबत नहीं आई होती.

Ad Image
Ad Image

मौके पर पहुंचे डीसीपी काशी जोन गौरव वंसवाल ने बताया कि घटना का निरीक्षण कर टीम गठित कर दी गई है. सीसीटीवी फुटेज भी एकत्र किया जा रहा है. रोशन सिंह अपने मित्रों के साथ आकर फायरिंग किया है. दोनों पूर्व परिचित है.

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment