वाराणसी, भदैनी मिरर। गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी का महाकुंभ-2025 को लेकर पहली बार प्रतिक्रिया आई है. अफजाल अंसारी ने कहा है कि हर छह साल पर कुंभ और 12 साल पर महाकुंभ का आयोजन होता है. यह बहुत ही सम्मानित और धार्मिक आयोजन है. महाकुंभ में दुनिया के कोने-कोने से लोग स्नान करने आए हुए है. महाकुंभ में बड़े-बड़े संत, महात्मा, महंत, ऋषि-मुनि और अखाड़े के लोग आए है. महाकुंभ पर कोई भी टिप्पणी मुनासिब नही है.
सांसद अफजाल अंसारी ने महाकुंभ के बजट इस्तेमाल पर कहा कि इससे पहले जो सरकारें रही है,वो भी व्यवस्था करती रही है. सवाल ये उठ रहा है कि महाकुंभ के बजट का इस्तेमाल हो रहा है कि लूट हो रही है. उन्होंने कहाकि चर्चा है कि महाकुंभ का बजट बढ़ा कर ठेकेदारों की कमाई का साधन बनाया गया है. इस मामले में संतो, महात्माओं ने भी असंतोष जताया है, और ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. अफजाल ने कहाकि इस मामले में देश का कोई भी नागरिक सवाल कर सकता है, लेकिन महाकुंभ पर कोई टीका-टिप्पणी मुनासिब नही है, ये धर्म और आस्था का प्रश्न है. धार्मिक परम्पराओं के मुताबिक बेहतर तरीके से चलते रहना चाहिए.
योगी की दादागिरी से नहीं चलेगा देश
मुस्लिम लीग पर सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर अफजाल अंसारी ने कहा है कि यह देश मुस्लिम लीग की मानसिकता से नहीं चलेगा और न ही योगी की दादागिरी से चलेगा. देश चलेगा तो संविधान से. भारत का संविधान हमारे देश का सबसे बड़ा ग्रन्थ है. सबका हित उस पुस्तक में सुरक्षित है, जो भारत का नागरिक है. हमारा सबसे पवित्र पुस्तक संविधान है. उसी पुस्तक में सबका अधिकार और संरक्षण है. देशवासियों को संविधान पर गर्व करना चाहिए. उस संविधान के रास्ते पर देश को चलाने की बात की जानी चाहिए. देश न तो मुस्लिम लीग की मानसिकता से चलेगा और न ही कट्टरपंथियों के बयान वाले मानसिकता से देश चलेगा.
एलन मस्क की रिपोर्ट में भारत की जनसंख्या 100 करोड़ के आसपास रह जाने और चीन की जनसंख्या 100 करोड़ से भी कम होने पर सपा सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि अभी हमारी जनसंख्या अभी 140 करोड़ से भी ज्यादा है सोचिए एलन मस्क विश्वस्तरीय नेता है. आखिर उन्होंने ऐसा क्यों बोला होगा. पहली वजह कि- नए-नए वायरस से हो रही मौत की संख्या और दूसरी वजह है- हो सकता है लोग तब तक बच्चा पैदा करने की क्षमता ही खो दें. इस विषय पर बड़े- बड़े महारथी नहीं बोल रहे है. 40 करोड़ लोगों का कम होना बड़ा संकट है, इस ओर ध्यान दिया जाना चाहिए.
गिरती जा रही रैंक
सांसद अफजाल अंसारी ने केंद्र के मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि इंडिया के पासपोर्ट की रैंक दुनिया में 85 वीं रैंक है. 11 साल से मोदी जी सत्ता में है और 11 साल में 11 रैंक हम गिरे है. 2014 में भारत के पासपोर्ट की वैल्यू 74 पर थी और आज 85 पर है. उसी तरह 2014 में हमारी मुद्रा की वैल्यू वह 64 पर थी भारत की मुद्रा डॉलर के मुकाबले 64 रुपए था और आज 85 पर चला गया. एक तरफ तो हम विश्वगुरु बनने का डंका पीट रहे है तो एक तरफ लग रहा है कि हमारी भद्द पीट गई है. देश इतनी बुरी स्थिति में तो कभी रहा ही नहीं. लेकिन झूठ बोलकर और जनता को गुमराह करके हम देश में नफरत का माहौल बना कर सत्ता का सुख भोग रहे है.