वाराणसी,भदैनी मिरर। मौनी अमावस्या के अवसर पर अमृत स्नान के लिए प्रयागराज में भारी भीड़ उमड़ी. बुधवार तड़के डेढ़ बजे अचानक भगदड़ मच गया. घटना के बाद जहाँ संत-महात्माओं ने दुःख व्यक्त किया है, वहीं, यूपी के मंत्री डॉक्टर संजय निषाद के बयान से नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है. संजय निषाद ने कहा है कि बड़े-बड़े आयोजन में छोटी-मोटी घटनाएं हो जाती है. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं से जहाँ स्थान मिले वहीं स्नान कर लेना चाहिए. जनता को अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए.


डॉक्टर संजय निषाद के बयान के बाद सोशल मीडिया पर जनता तीखी प्रतिक्रिया दे रही हैं. विपक्ष के नेता घटना को कुव्यवस्था की वजह मान रहे है. वहीं सीएम योगी ने घटना बाद अब तक घायलों का ही जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि घायलों का इलाज जारी है. स्थिति सामान्य है. उच्चस्तरीय बैठक कर तैयारियों और सुरक्षा पर मंथन किया जा रहा है. सीएम ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने फोन कर स्थिति और घायलों के बारे में जानकारी ली.

