Home वाराणसी वाराणसी: सामनेघाट पर डूबे तीसरे छात्र ऋषि का भी शव मिला, सेल्फी लेने के दौरान हुई थी घटना, परिजनों में शोक

वाराणसी: सामनेघाट पर डूबे तीसरे छात्र ऋषि का भी शव मिला, सेल्फी लेने के दौरान हुई थी घटना, परिजनों में शोक

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी के सामनेघाट (लंका) जजेज हाउस के समीप कच्ची घाट से डूबे ऋषि सिंह का भी शव मंगलवार को 47 घंटे बाद घटना स्थल से 5 किलोमीटर दूर स्थित सकंठा घाट (दशाश्वमेध) पर उतराया मिला. परिजनों से शिनाख्त कराने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दो दिन पहले सामने घाट पर एक छात्रा और दो छात्र गंगा में डूब गए थे. तीनों छात्रों का शव बरामद करके उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

Ad Image
Ad Image

दरअसल, बीते शनिवार आधी रात बाद करीब 1.30 बजे वाराणसी में सेल्फी लेने के दौरान 3 स्टूडेंट्स गंगा नदी में डूब गए. चांदमारी मोहल्ला मोतिहारी पटना के रहने वाले वैभव सिंह (21) की लाश मिल रविवार को पुलिस ने गंगा से खोज निकाला था. सेल्फी लेते समय फिजियोथैरेपी की छात्रा सोना गंगा में गिर गई थी. उसे बचाने के लिए दो छात्रों ने भी छलांग लगा दी. तेज बहाव के चलते दोनों छात्र भी डूब गए थे. वैभव की दोस्त के फ्लैट पर ही सभी रुके, खाना खाकर घूमने निकले.

Ad Image
Ad Image

पटना के हिमालया कॉलेज से फिजियोथेरेपी का कोर्स कर रही सोना ने मोतिहारी के एमएस कॉलेज से बीए थर्ड ईयर के छात्र ऋषि को भी वाराणसी चलने के लिए राजी कर लिया. सभी पटना से ट्रेन से शनिवार रात 10 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर रेलवे स्टेशन पहुंचे. यहां वैभव की दोस्त तनु के यहां सामनेघाट स्थित कृष्णा नगर कॉलोनी के फ्लैट पर पहुंचे और खाना खाया. देर रात पांच लोग गंगा किनारे टहलने चले गए. इस दौरान सोना, वैभव और ऋषि घाट पर बिना रेलिंग की फ्लोटिंग जेटी पर चले गए, जबकि तनु और ऋषि रेलिंग लगी जेटी पर गए. सेल्फी ले रही सोना का पैर फिसलने से गंगा में गिर गई. उसे बचाने के लिए ऋषि गंगा में कूदा और तेज धार में दोनों बहने लगे. यह देखकर वैभव ने भी छलांग लगा दी.

Ad Image
Ad Image

एक और दोस्त की सूचना पर लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा पहुंचे. एनडीआरएफ और जल पुलिस को जानकारी दी. गोताखोरों ने थोड़ी ही देर में वैभव का शव बरामद कर लिया. वहीं, सोमवार को घटना वाली जगह से 6 किलोमीटर दूर सोना का भी शव और मंगलवार को ऋषि का भी शव मिल गया.

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment