वाराणसी, भदैनी मिरर। नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने के मामले में जमानिया (गाजीपुर) के बेटावर के रहने वाले शिवम खरवार को दुर्गाकुंड पर तैनात दरोगा हिमांशु मिश्रा ने अपने हमराहियों के साथ कबीर नगर (दुर्गाकुंड) से गिरफ्तार किया है. इस मामले का खुलासा एसीपी भेलूपुर धनंजय मिश्र ने भेलूपुर पर थाने पर किया. इस दौरान इंस्पेक्टर भेलूपुर विजय मिश्र भी रहे.
जानकारी के अनुसार गाजीपुर निवासी शिवम खरवार वाराणसी में रहकर एक चिकित्सक का वाहन चलाता था. इसी दौरान वह एक नाबालिग किशोरी को शादी का झांसा देकर उसे बहला फुसलाकर भगा ले गया. किशोरी के पिता ने इस मामले में भेलूपुर थाने में अपरहण का मुकदमा पंजीकृत करवाया था. जिसके बाद दुर्गाकुंड चौकी पर तैनात दरोगा हिमांशु मिश्रा ने सर्विलांस और सीसीटीवी कैमरे के सहयोग से आरोपी की शिनाख्त करते हुए नाबालिग किशोरी को पंजाब के बटिंडा से बरामद किया था.
वहीं, इस मामले में किशोरी के बयान और मेडिकल के आधार पर पुलिस ने शादी का झांसा देखकर दुष्कर्म करने सहित पाक्सो की धाराओं की बढ़ोत्तरी की थी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी कबीर नगर से की है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार करने वाली टीम में कांस्टेबल सूरज कुमार और सचिन कुमार शामिल रहे.