Home अपराध वाहन चोरी के मामले में आरोपी को मिली जमानत, पुलिस ने कब्जे से चुराए गए वाहनों का जखीरा किया था बरामद

वाहन चोरी के मामले में आरोपी को मिली जमानत, पुलिस ने कब्जे से चुराए गए वाहनों का जखीरा किया था बरामद

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। वाहन चोरी कर उसे बेचने के मामले में आरोपित को कोर्ट से राहत मिल गई। अपर जिला जज (प्रथम) अनिल कुमार पंचम की अदालत ने कमौली, चौबेपुर निवासी आरोपित संदीप यादव को 50-50 हजार रुपए की दो जमानतें एवं बंधपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया। अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अनुज यादव, नरेश यादव व कृष्णा यादव ईलू ने पक्ष रखा।

Ad Image
Ad Image

अभियोजन पक्ष के अनुसार वादी मुकदमा विकान्त कुमार ने कैंट थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप था कि 13 सितंबर 2024 को उसके घर के सामने खड़ी उसकी स्पलेण्डर प्लस बाइक (यूपी 65 डीआर 7461) चोरी हो गयी है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की। विवेचना में आरोपित सोनू राजभर व संदीप यादव का नाम प्रकाश में आने पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था।

Ad Image
Ad Image

बाद में उसके निशानदेही पर पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर चोरी के कई वाहन बरामद किए थे। वाहनों का जखीरा बरामद होने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया था।

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment