Home वाराणसी प्रयागराज की घटना से वाराणसी के अधिवक्ताओं में आक्रोश, सेंट्रल बार को सौंपा 5 सूत्रीय ज्ञापन, यह है मांग

प्रयागराज की घटना से वाराणसी के अधिवक्ताओं में आक्रोश, सेंट्रल बार को सौंपा 5 सूत्रीय ज्ञापन, यह है मांग

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रयागराज में कचहरी जाते समय चौराहे पर वकालत के ड्रेस में रहे अधिवक्ता भोला सिंह के ऊपर यूपी पुलिस के दरोगाओं द्वारा किए गए प्राणघातक हमले के मामले को लेकर बुधवार को युवा अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मंडल सेंट्रल बार एसोसिएशन पहुंचा. घटना को लेकर वकीलों में आक्रोश है. अपने 5 सूत्रीय मांग को लेकर सेंट्रल बार को ज्ञापन सौंपा है.

Ad Image
Ad Image

अधिवक्ताओं ने कहा है कि पुलिस का कृत्य निंदनीय है. प्रयागराज की घटना पर यदि कठोर कार्रवाई नहीं होती है तो मनबढ़ पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ेगा. अधिवक्ताओं ने कहा कि हमने सेंट्रल बार एसोसिएशन के माध्यम से घटना को बार काउंसिल ऑफ यूपी को संज्ञान लेने के लिए दिया गया है.

Ad Image

यह है 5 सूत्रीय अधिवक्ताओं की मांग

  1. हम अधिवक्ता की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित किया जाए।
  2. हम अधिवक्ताओं के ऊपर लगातार पुलिस के द्वारा प्राणघातक हमला रोकने हेतु तत्काल पुलिस आयुक्त और पुलिस कमिश्नरेट सुरक्षा सुनिश्चित करें।
  3. हम अधिवक्ताओं को न्यायालय आते-जाते समय वीआईपी प्रोटोकॉल होने पर भी रोका न जाए।
  4. हम अधिवक्ताओं के ऊपर आय दिन अधिवक्ताओं के परिवार के ऊपर प्राणघातक हमला हो रहा है, इसके लिए तत्काल रुप से अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए।
  5. यह कि हम अधिवक्ताओं की मांग है कि पुलिस आयुक्त वाराणसी को निर्देशित किया जाए कि जिले के किसी भी थाने या चौकी पर कोई अधिवक्ता जाता है तो उसके साथ दुर्व्यवहार न किया जाए और न ही गलत शब्दों का इस्तेमाल किया जाए तथा अधिवक्ताओं थाने या चौकी पर बैठने हेतु कुर्सी सुनिश्चित किया जाए।
Social Share

You may also like

Leave a Comment