वाराणसी, भदैनी मिरर। हुकुलगंज (लालपुर-पांडेयपुर) में कक्षा सात में पढ़ने वाली किशोरी ने दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना के पीछे पारिवारिक कलह माना जा रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलवाकर साक्ष्य संकलन कर जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार कक्षा सातवी में पढ़ाई करने वाली छात्रा श्रीलेखा पांडेय (14) अपनी बड़ी बहन के साथ अपने चाचा सुशील के घर हुकुलगंज में रहकर पढ़ाई करती थी. किशोरी की पहली मां की वर्ष 2007 में मृत्यु हो गई, जबकि पिता का वर्ष 2022 में देहांत हो गया. किशोरी की दूसरी मां इंदौर में रहती है. सोमवार की शाम को लगभग चार बजे बाथरूम में एंगल से दुप्पटे में फांसी लगा ली.
परिजनों के मुताबिक श्रीलेखा की अपनी मां सुमन से अक्सर नोक-झोंक होती थी. वह चाहती थी कि श्रीलेखा अपने चाचा के यहां न रहे. कयास लगाए जा रहे हैं कि इन्हीं सब बातों को लेकर श्रीलेखा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली होगी. जानकारी प्राप्त होने पर लालपुर पुलिस और फॉरेंसिक टीम छानबीन कर जांच शुरू कर दी.