वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के ऑपरेशन चक्रव्यूह में बुधवार तड़के एक बदमाश फंस गया. काशी जोन की रामनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध को रोका. बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसकी टांग में गोली मारकर पकड़ा. सूचना मिलते ही मौके पर एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी पहुंचे. फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलवाकर साक्ष्य संकलन करवाया गया.
एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी ने बताया कि रामनगर थाना क्षेत्र के भीटी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को देखकर पुलिस ने रोकने की कोशिश की. पुलिस को देखकर भाग रहे बदमाश को दौड़ाया गया. बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की. जवाबी फायरिंग में बदमाश को दाएं पैर में गोली लगने से घायल हुआ है. घायल बदमाश मुकुल शर्मा चंदौली का रहने वाला है.
प्राथमिक जानकारी के अनुसार मुकुल शर्मा विगत दिनों कमच्छा पर पिता पुत्र को गोली मारकर हुई लूट की घटना में शामिल बताया जा रहा है.
नई बाजार (खोजवा) निवासी दीपक सोनी मुंबई के राज कपूर गुप्ता के आभूषण फर्म के लिए काम करते है. 22 दिसंबर की सुबह 3:45 बजे दीपक महानगरी एक्सप्रेस ट्रेन से कैंट स्टेशन पर उतरे और बेटे आर्यन के साथ स्कूटी से घर के लिए निकले. कमच्छा तिराहे के पास सफेद रंग की कार सवार बदमाशों ने पिता-पुत्र को गोली मार कर 131 ग्राम सोने का हार लूट लिया था.