वाराणसी, भदैनी मिरर। गोदौलिया (वाराणसी) के प्रसिद्ध काशी चाट भंडार के मालिक पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर डा. एस चन्नप्पा का पारा चढ़ गया. दुकान पर आने वाले पर्यटकों और उनके वाहनों से गिरजाघर से गोदौलिया की ओर जाने वाला लेन अक्सर ही जाम की स्थिति से गुजरता है. महाकुंभ के चलते काशी में पहले से श्रद्धालुओं की भीड़ है. शाम को गंगा आरती के बाद यह मार्ग काफी व्यस्त हो जाता है.
शांत स्वभाव के एडिशनल पुलिस कमिश्नर सोमवार को एडिशनल डीसीपी काशी जोन सरवणन टी के साथ पैदल गश्त पर निकले. जैसे ही वह काशी चाट भंडार के बाहर लगी भीड़ और यातायात में बाधा को देखकर हाई हो गया. उन्होंने जमकर फटकार लगाते हुए काशी चाट भंडार के मालिक को फटकार लगाई और हिदायत दी 1-2 दिन में व्यवस्था में सुधार नहीं होता है तो उन्होंने दशाश्वमेध थाना प्रभारी को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर बेनिया बाग तिराहा से नई सड़क, रमापुरा, गोदौलिया चौराहा, पाण्डेय हवेली, सोनारपुरा, होते हुए भेलूपुर थाना तक एवं भेलूपुर थाना से रेवड़ी तालाब होते हुए गिरिजाघर चौराहा तक अतिक्रमण अभियान एवं यातायात व्यवस्था का पैदल भ्रमण कर निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान लगभग 50 वाहनों का चालान एवं मार्ग पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण को हटवाया गया और तथा मार्ग पर अतिक्रमण करने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई के निर्देश दिए.