वाराणसी,भदैनी मिरर। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में पीएचडी नियमावली के विरोध में छात्रों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. छात्रों का तत्कालीन कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन के खिलाफ भी गुस्सा है. छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है. शनिवार को सेन्ट्रल हॉउस के पार्क में छात्रों ने अपर परीक्षा नियंत्रक का पुतला फूंक दिया.
इकठ्ठा छात्रों ने पहले काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उसके बाद छात्र जैसे ही पुतला हाथ में पकडे, विवि के सुरक्षाकर्मी दौड़ा लिए. एक तरह छात्र विवि के छात्र पुतला फूंकने के लिए हाथ में आगे-आगे दौड़े तो सुरक्षाकर्मी पीछे दौड़ पड़े. इस दौरान एक पार्क में पुतला लेकर भाग रहा छात्र सुरक्षाकर्मियों को जमकर दौड़ाया. अंत में सुरक्षाकर्मी ने छात्र के हाथ से पुतला छीन लिया तो सेन्ट्रल ऑफिस के बाहर निकलकर छात्रों ने पुतला फंक दिया. आरोप है कि पिछले 10 माह से छात्र आंदोलनरत है और विवि उनकी मांग को अनसुना कर रहा है.
आंदोलन में शामिल एक छात्र ने बताया कि साल में दो बार होने वाला पीएचडी तीन साल में पहली बार होने जा रहा है. जिसका सीधा नुकसान छात्रों का हो रहा है. विवि ने जिस नियमावली के तहत पीएचडी का नोटिफिकेशन किया है, वह दोषपूर्ण है. पीएचडी नियमावली को लेकर जब हम पिछले 10 माह से आवाज उठा रहे थे तो आश्वसान दिया जाता रहा. अब कुलपति प्रोफ़ेसर सुधीर कुमार जैन अंतिम दिन नोटिफिकेशन करके हम छात्रों से छलकर निकल गए.
- पीएचडी साक्षात्कार के लिए ऑल कालिंग की व्यवस्था हो। 2024 में नेट पास सभी अभ्यर्थियों को इंटरव्यू प्रक्रिया में शामिल किया जाए।
- सभी केटेगरी के लिए सीटों को बराबर भागो में बांटा जाए।
- कुलपति सुधीर कुमार जैन के कार्यकाल में निलंबित एवं निष्कासित छात्रों के मामलों की जांच हो।
- डिसिप्लिनरी एक्शन कमेटी के तर्ज पर एक रिव्यू कमेटी का गठन किया जाए ताकि छात्रों पर द्वेषपूर्ण कार्यवाई न हो।