वाराणसी, भदैनी मिरर। नए साल के दो पहले सोमवार को भी पर्यटकों की भारी भीड़ वाराणसी पहुंच चुकी है. सोमवार को बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन को श्रद्धालुओं का हुजूम पहुंचा. मंदिर प्रशासन के साथ ही पुलिस के अफसरों ने सुरक्षा और सुगम दर्शन की व्यवस्था कर ली है. होटल, लॉज, सराय और पेइंग गेस्ट हाउस के साथ ही मंदिरों की चेकिंग करवाई जा रही है. रेलवे स्टेशन और रोडवेज पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है. सोमवार शाम एडिशनल पुलिस कमिश्नर डा. एस चन्नप्पा ने फुट पेट्रोलिंग की.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने एसीपी दशाशवमेध प्रज्ञा पाठक और स्थानीय थाने के प्रभारी संग मन्दिर दर्शन एवं भ्रमण हेतु वाराणसी आने वाले पर्यटकों की व्यवस्था को काशी विश्वनाथ धाम में देखा. इसके अलावा श्रद्धालुओं की सुगमता को लेकर मैदागिन चौराहा से चौक चौराहा होते हुए गोदौलिया चौराहा तक पैदल गश्त किया. इस दौरान उन्होंने अतिक्रमण और भीड नियंत्रण के साथ ही यातायात व्यवस्था को देखा. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही करने का निर्देश दिया.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने मीडिया को बताया कि सुरक्षा के सभी इंतजाम कर लिए गए है. मंदिर प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त तैयारियां की है. यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए है. सड़क पर हुड़दंग करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा. सोमवार से ही शहर में भीड़ है, इसको लेकर पर्याप्त पुलिस ड्यूटी लगाई गई है.