बीते कुछ सालों में विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने कई महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों की यात्रा की है। इस स्टार जोड़ी ने मशहूर संत प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की और बाबा नीम करौली के कैंची धाम भी पहुंचे। अब एक बार फिर इस जोड़ी ने प्रेमानंद महाराज के आश्रम में हाजिरी लगाई। विराट अपनी पत्नी और बच्चों के साथ महाराज से मिलने पहुंचे, जहां उन्होंने महाराज को घुटनों के बल प्रणाम किया। वहीं, अनुष्का ने उन्हें दंडवत प्रणाम किया और प्रेम एवं भक्ति का आशीर्वाद मांगा।
अनुष्का ने प्रेमानंद महाराज से मांगी आशीर्वाद
वृंदावन के प्रसिद्ध संत हित प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज से मिलने के लिए कई प्रमुख हस्तियां देश भर से आती हैं। विराट और अनुष्का महाराज से दूसरी बार मिलने आए थे। इस दौरान महाराज ने उनसे हालचाल पूछा और अनुष्का ने कहा, “पिछली बार जब हम आए थे, तो कुछ सवाल थे, जो मुझे लगा था कि पूछूंगी, लेकिन वहां बैठे सभी लोगों ने उन्हीं सवालों को आपसे पूछा। और जब मैं आपसे मन ही मन बातें कर रही थी, तो अगले दिन एकांतिक वार्तालाप में वही सवाल कोई न कोई पूछ ही लेता था।” इसके बाद, उन्होंने महाराज से केवल प्रेम और भक्ति का आशीर्वाद मांगा।
प्रेमानंद महाराज ने विराट और अनुष्का को आशीर्वाद दिया
प्रेमानंद महाराज ने विराट और अनुष्का को आशीर्वाद देते हुए उनकी सराहना की और कहा, “यह लोग बहुत बहादुर हैं। जब संसार में यश और सम्मान मिल जाता है, तो भक्ति की ओर रुख करना बहुत कठिन होता है। मुझे लगता है कि इन पर भक्ति का विशेष प्रभाव पड़ेगा। भक्ति से बढ़कर कुछ नहीं है। नाम जाप करो, खुश रहो, और प्रेम से जीवन जीओ।”
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कोहली का प्रदर्शन
हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली अपने बल्ले से ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए। उन्होंने पांच मैचों की नौ पारियों में केवल 190 रन बनाए, जिसमें एक शतक (पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 100 रन) शामिल था।