वाराणसी, भदैनी मिरर। महाकुंभ-2025 को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, सांसद अफजाल अंसारी और पप्पू यादव के बयानों पर अखिल भारतीय संत समिति के महासचिव स्वामी जितेंद्रानंद ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है. स्वामी जितेंद्रानंद ने अखिलेश को चेताते हुए कहा है कि लोकतंत्र के महापर्व पर जनता समाजवादी पार्टी को जमीन में गाड़ देगी इसके अवशेष भी प्राप्त नहीं होंगे.
स्वामी जितेंद्रानंद ने 1:15 मिनट का वीडियो जारी कर कहा है कि महाकुंभ के ऊपर जिस प्रकार सो कॉल्ड सेक्युलर (धर्मनिरपेक्ष) नेताओं द्वारा टिप्पणी की जा रही है वह ठीक नहीं है. चाहे वह अखिलेश यादव हों, अफजाल अंसारी हो या पप्पू यादव. उन्हें स्मरण रखना चाहिए कि अब हिंदू समाज जाग चुका है.
जो जनता अपने पैरों पर 15- 20 किलोमीटर पैदल चलकर संगम स्नान करने के लिए आ सकती हैं तो यही लोग लोकतंत्र के महापर्व पर भी उन्हें मुहतोड़ जवाब देने की क्षमता रखते हैं.
स्वामी जितेंद्रानंद ने नसीहत देते हुए कहा कि अखिलेश यादव धारा को समझिए. नकारात्मक टिप्पणियां बंद कीजिए अन्यथा आने वाले दिनों के चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी को जमीन में खोदकर करके गाड़ देगी अवशेष भी प्राप्त नहीं होंगे इस दल के. इसलिए सनातन हिंदू समाज की भावनाओं को आहत करना बंद कीजिए।