आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की पिटाई के मामले में दिल्ली पुलिस गुरुवार को अरविन्द केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ करने की बात कही. जिसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने अपने माता-पिता के साथ फोटो और वीडियो सोशल साइट्स एक्स (पहले ट्वीटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा अपने माता-पिता और पत्नी के साथ पुलिस का इंतज़ार कर रहा हूं. कल पुलिस ने फोन करके मेरे माता- पिता से पूछताछ के लिए टाइम माँगा था, लेकिन वो आएंगे या नहीं- इसकी उन्होंने कोई जानकारी अभी नहीं दी.
वहीं आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेसवार्ता करके बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अरविन्द केजरीवाल के प्रति अपनी राजनितिक दुर्भावना, बदले की भावना में इस कदर नीचे आ चुके है कि पहले दिल्ली सरकार के मंत्रियों को जेल में डाला, फिर अरविन्द केजरीवाल को जेल में डाला और आज सारी हदें पार करके अरविन्द केजरीवाल के बूढ़े और बीमार माँ-बाप को पुलिस से प्रताड़ित करने की उन्होंने योजना बनाई है.
संजय सिंह ने आगे कहा कि केजरीवाल तेना की उम्र 84 वर्ष है, वह किसी के सहारे चल-फिर पाते है. वह कानों से सुन नहीं पाते. उनकी माँ जिनकी उम्र 76 वर्ष है, जिस दिन केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया उसके दो दिन पहले ही वह ऑपरेशन करवाकर घर पर आई थी. गिरफ्तारी से पहले केजरीवाल अपनी माँ से मिल भी नहीं पाए और उनको जेल भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग देख रहे है प्रधानमंत्री के दुर्भावना की राजनीति ने इस कदर कर दिया है कि बुजुर्ग माँ-बाप को भी प्रताड़ित करवा रहे है.