Home वाराणसी वाराणसी में चाइनीज मांझे के खिलाफ सपा का जागरूकता अभियान, दुर्गाकुंड में ठेला लगाकर बच्चों में बांटा गया धागा वाला मांझा और पतंग

वाराणसी में चाइनीज मांझे के खिलाफ सपा का जागरूकता अभियान, दुर्गाकुंड में ठेला लगाकर बच्चों में बांटा गया धागा वाला मांझा और पतंग

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी। समाजवादी पार्टी ने चाइनीज मांझे के खिलाफ एक महत्वपूर्ण मुहिम शुरू की है। इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य लोगों को चाइनीज मांझे के खतरों के प्रति जागरूक करना और उन्हें इसके इस्तेमाल नहीं करने के लिए प्रेरित करना है। इस मुहिम के तहत, सपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को दुर्गाकुंड में ठेला लगाकर धागा वाला मांझा और पतंग बच्चों के बीच बांटे।

Ad Image
Ad Image

यह एक जागरूकता अभियान है जिसका उद्देश्य लोगों को चाइनीज मांझे के खतरों के बारे में बताना है। महामृत्युंजय मंदिर के महंत एवं समाजवादी पार्टी युवजन सभा के प्रदेश महासचिव किशन दीक्षित ने बताया कि चाइनीज मांझा पक्षियों और इंसानों दोनों के लिए खतरनाक है। उन्होंने कहा कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक चाइनीज मांझा पूरी तरह से बंद नहीं हो जाता।

Ad Image

अवैध तरीके से कुछ इस तरह हो रही बिक्री

Ad Image

उन्होंने कहा कि, वाराणसी में कातिल मांझा की अवैध बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। खरीदने वाला दुकानदार को सिर्फ मज़बूत कोड वर्ड प्लास्टिक कहता है और दुकान दार खुद ही माझा दे देता है। एक दुकानदार ने बताया कि चाइनीज मांझे की डिमांड अधिक है उस पर बचत भी अधिक होती है या 200 से 1000 रुपए तक आसानी से बिक जाता है मांझे के लिए कस्टमर ₹300 के बजाय 800 से 1000 रुपए तक देने को तैयार हो जाते हैं।

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment