Movie prime
Ad

खेलो इंडिया बीच गेम्स 2025 में बनारस के विशाल पाण्डेय ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, उत्तर प्रदेश का बढ़ाया मान

वाराणसी के पैनकेक सिलाट खिलाड़ी विशाल पाण्डेय ने 90-95 किग्रा भार वर्ग में मेडल जीतकर किया प्रदेश और शहर को गौरवान्वित, कोच विनय विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में मिली सफलता।

Ad

 
news sport
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी। 19 से 24 मई तक दमन एवं दीव में आयोजित 1st खेलो इंडिया बीच गेम्स 2025 में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए वाराणसी निवासी विशाल पाण्डेय ने शानदार प्रदर्शन किया। पैनकेक सिलाट खेल के 90-95 किलोग्राम भार वर्ग में प्रतिभाग करते हुए विशाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर प्रदेश और अपने शहर का नाम गर्व से ऊँचा कर दिया।

Ad

विशाल की इस सफलता के पीछे रहे उनके कोच एवं अंतरराष्ट्रीय रेफरी विनय विश्वकर्मा, जिनके प्रशिक्षण और मार्गदर्शन से खिलाड़ी को यह उपलब्धि प्राप्त हुई।

वाराणसी लौटने पर पैनकेक सिलाट एसोसिएशन ऑफ वाराणसी के पदाधिकारियों और सदस्यों ने खिलाड़ी एवं कोच का भव्य स्वागत कियासंस्था के महासचिव सार्जन प्रसाद, अध्यक्ष श्री राजू राजभर, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, कोषाध्यक्ष रविंदर कुमार, पीआरओ किरन सिंह सोनी एवं अन्य सदस्यों - राजेश भारद्वाज, योगेश पाल, राजू राव, अर्चना राय, दीपक पटेल, प्रदीप पटेल ने माल्यार्पण कर सम्मानित किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

Ad
Ad

संस्था के सचिव सार्जन प्रसाद ने बताया कि “पैनकेक सिलाट न केवल एक आत्मरक्षा खेल है, बल्कि यह खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों और अंतरराष्ट्रीय पहचान के अवसर भी प्रदान करता है। ऐसे खिलाड़ी देश के विकास में अहम योगदान दे रहे हैं।

life line hospital

Ad

Ad