Movie prime
Ad

विजय हजारे ट्रॉफी 2025: साकिबुल गनी ने 32 गेंदों में जड़ा भारत का सबसे तेज़ लिस्ट-A शतक, ईशान किशन भी रिकॉर्ड रेस में

एक ही दिन दो मैदानों पर टूटे रिकॉर्ड, बिहार के साकिबुल गनी बने इतिहास के सबसे तेज़ भारतीय शतकवीर, ईशान किशन ने 33 गेंदों में ठोका तूफानी शतक

Ad

 
Ishank
WhatsApp Group Join Now

Ad

रांची/अहमदाबाद। विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के पहले ही दिन भारतीय घरेलू क्रिकेट में इतिहास रच गया। बिहार के बल्लेबाज साकिबुल गनी ने पुरुषों की लिस्ट-A क्रिकेट में किसी भारतीय द्वारा लगाया गया सबसे तेज़ शतक जड़ते हुए नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। उन्होंने मात्र 32 गेंदों में शतक पूरा किया।

Ad
Ad
Ad

कुछ ही मिनटों बाद झारखंड के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन ने भी तूफानी अंदाज में 33 गेंदों में शतक ठोककर इस रिकॉर्ड सूची में दूसरा स्थान हासिल कर लिया।

 एक दिन, दो मैदान और रिकॉर्ड्स की झड़ी

इस ऐतिहासिक दिन पर भारत के चार सबसे तेज़ लिस्ट-A शतकों में से तीन दर्ज किए गए। यह कारनामा दो अलग-अलग मैदानों-रांची और अहमदाबाद-में देखने को मिला।
भारतीयों से तेज़ लिस्ट-A शतक अब तक सिर्फ जेक फ्रेजर-मैकगर्क और एबी डिविलियर्स ही लगा पाए हैं।

Ad

साकिबुल गनी का ऐतिहासिक कारनामा

रांची में खेले गए प्लेट लीग मुकाबले में बिहार ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 574 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसी मैच में साकिबुल गनी ने महज 32 गेंदों में शतक पूरा कर इतिहास रच दिया और भारतीय लिस्ट-A क्रिकेट में नया बेंचमार्क सेट किया।

Ad

ईशान किशन का विस्फोटक शतक

अहमदाबाद में कर्नाटक के खिलाफ मुकाबले में झारखंड को बल्लेबाजी के लिए उतारा गया।
ईशान किशन 38वें ओवर में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरे और आते ही गेंदबाजों पर टूट पड़े।

  • 20 गेंदों में अर्धशतक
  • 33 गेंदों में शतक
  • 7 चौके और 14 छक्के
  • 39 गेंदों में 125 रन

झारखंड ने इस मुकाबले में 412/8 का विशाल स्कोर खड़ा किया।

टीम इंडिया में वापसी की कहानी

हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में झारखंड को चैंपियन बनाने वाले ईशान किशन ने टूर्नामेंट में 517 रन बनाए थे और फाइनल में शतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी बने थे। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 33 छक्के लगाए, जो एक रिकॉर्ड है।

टीम इंडिया में चयन न होने पर ईशान ने कहा था- “जब मेरा चयन नहीं हुआ तो बुरा लगा, लेकिन मैंने खुद से कहा कि शायद मुझे और बेहतर करना होगा और टीम को जिताना होगा।”

उनकी यही सोच अब उन्हें न्यूजीलैंड सीरीज़ और आगामी T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में वापसी दिला चुकी है।

Ad