
वाराणसी: राष्ट्रीय खेल दिवस पर छात्राओं की खो-खो प्रतियोगिता, ब्लू टीम बनी विजेता
आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में खेल प्रतियोगिता, निदेशक प्रो. कल्पलता पाण्डेय ने विजेता टीम को मेडल पहनाया

Aug 29, 2025, 14:22 IST

WhatsApp Group
Join Now
वाराणसी, भदैनी मिरर।


राष्ट्रीय खेल दिवस और हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जन्मदिन के अवसर पर सोमवार को आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय, डोमरी (पड़ाव), रामनगर, वाराणसी में खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

प्रतियोगिता में ब्लू और येलो टीम के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए ब्लू टीम ने येलो टीम को 29–26 के अंतर से पराजित किया और विजेता बनी।




कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं महाविद्यालय की निदेशक प्रो. कल्पलता पाण्डेय (पूर्व कुलपति, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया) ने विजेता टीम की छात्राओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने दोनों टीमों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा –
"आज महिलाएं खेलकूद के क्षेत्र में भी अपनी पहचान बना रही हैं। आप सभी छात्राएं भी महाविद्यालय का नाम रोशन करें।"



इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राम नरेश शर्मा, खेल प्रभारी नेहा सिंह, डॉ. सूर्य प्रकाश वर्मा, डॉ. अरुण कुमार दुबे, वैशाली पाण्डेय, चंद्रदीप सिंह, अभिनंदन मिश्रा सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
राष्ट्रीय खेल दिवस के इस आयोजन ने छात्राओं में खेल भावना और प्रतिस्पर्धा को और मजबूत किया।


