Movie prime
Ad

दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान: केएल राहुल बने कप्तान, शुभमन गिल चोट के कारण बाहर

जडेजा की वनडे टीम में वापसी, ऋषभ पंत उपकप्तान; रोहित-विराट भी स्क्वॉड में शामिल, बुमराह को आराम

Ad

 
Cricket
WhatsApp Group Join Now

Ad

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। नियमित कप्तान शुभमन गिल गर्दन की चोट से उबर नहीं पाए हैं, जिसके चलते उन्हें इस सीरीज से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल को टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं ऋषभ पंत को वनडे टीम का उपकप्तान चुना गया है।

Ad
Ad
Ad

तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 30 नवंबर को रांची, दूसरा 3 दिसंबर को रायपुर, जबकि तीसरा और आखिरी मैच 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा।

राहुल के कंधों पर कप्तानी की जिम्मेदारी

केएल राहुल इससे पहले भी वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया का नेतृत्व कर चुके हैं। 2022 और 2023 में उन्होंने कुल 12 वनडे मैचों में कप्तानी की थी। इस बार वे टीम को युवा और सीनियर खिलाड़ियों के मिश्रण के साथ लीड करेंगे।

Ad

शुभमन गिल की चोट बनी चिंता

शुभमन गिल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान गर्दन में चोट लग गई थी। चोट ठीक न होने की वजह से वे दूसरे टेस्ट के साथ इस वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए हैं।

जडेजा की टीम में वापसी

स्टार ऑलराउंडर *रवींद्र जडेजा की वनडे टीम में वापसी हुई है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उन्हें टीम में जगह नहीं मिली थी, लेकिन इस बार वे पूरी तरह फिट होकर टीम में शामिल हो रहे हैं। उनकी वापसी से मिडिल ऑर्डर और स्पिन विभाग मजबूत हुआ है।

Ad

कौन बाहर हुआ?

अक्षर पटेल को इस सीरीज में आराम दिया गया है, जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी रोटेशन पॉलिसी के तहत विश्राम दिया गया है। मोहम्मद सिराज को भी स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है।

युवा खिलाड़ियों को मिला मौका

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अच्छी प्रदर्शन करने वाले

  • तिलक वर्मा
  • ऋषभ पंत
  • रवींद्र जडेजा
  • ऋतुराज गायकवाड़

को इस सीरीज के लिए टीम में जगह दी गई है। इसके अलावा हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा और नीतीश रेड्डी जैसे युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिला है।

दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

  • रोहित शर्मा
  • यशस्वी जायसवाल
  • विराट कोहली
  • तिलक वर्मा
  • केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर)
  • ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर)
  • वॉशिंगटन सुंदर
  • रविंद्र जडेजा
  • कुलदीप यादव
  • नीतीश कुमार रेड्डी
  • हर्षित राणा
  • ऋतुराज गायकवाड़
  • प्रसिद्ध कृष्णा
  • अर्शदीप सिंह
  • ध्रुव जुरेल

Ad