T20 World Cup विवाद: हरभजन सिंह बोले – ‘बांग्लादेश में जो हो रहा वह गलत’; टीम भारत नहीं भेजने पर जताई प्रतिक्रिया
बांग्लादेश ने मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर करने पर नाराजगी जताते हुए टी20 विश्व कप के लिए भारत यात्रा से किया इंकार
पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने विवाद पर प्रतिक्रिया दी
बीसीसीआई और ICC पर अब बांग्लादेश मैच स्थल तय करने का दबाव
नई दिल्ली। T20 World Cup 2026 को लेकर भारत और बांग्लादेश के बीच विवाद बढ़ गया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अपने तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर करने के बाद नाराजगी जताई है। इसी कारण बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप में भारत आने से इंकार कर दिया है। अब तय करना ICC को है कि बांग्लादेश अपने मैच भारत में खेलेगा या किसी अन्य स्थल पर।



भारत-बांग्लादेश विवाद की पृष्ठभूमि
बीसीबी ने ICC से कहा है कि वह अपने मैच श्रीलंका में खेलना चाहता है। यह निर्णय तब लिया गया जब BCCI ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से कहा था कि मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करें, जिन्हें IPL नीलामी में 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। बीसीबीआई के इस हस्तक्षेप के बाद बांग्लादेश में नाराजगी फैल गई और विवाद बढ़ गया।

पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा- "पिछले कुछ दिनों में घटी घटनाओं के कारण बांग्लादेश भारत नहीं आना चाहता। वहां जो कुछ भी हुआ वह गलत है। ICC को उनके अनुरोध पर निर्णय लेना होगा। हम भारत में सभी का स्वागत करते हैं, लेकिन बांग्लादेश यहां आना चाहता है या नहीं, यह उनका अपना फैसला है।"*

बांग्लादेश ने IPL प्रसारण पर लगाई रोक
भारत और बांग्लादेश के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। टी20 विश्व कप के लिए अपनी टीम भारत नहीं भेजने के निर्णय के बाद बांग्लादेश ने IPL का प्रसारण भी निलंबित कर दिया।
अंतरिम सरकार के खेल मंत्री आसिफ नजरुल ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री से अनुरोध किया था कि बांग्लादेश में IPL का प्रसारण निलंबित किया जाए। इसके एक दिन बाद ही यह कदम उठाया गया।
बांग्लादेश सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कहा कि मुस्तफिजुर को KKR से बाहर करने के BCCI निर्णय से जनता आहत, दुखी और आक्रोशित है। ऐसे में अगले आदेश तक बांग्लादेश में IPL के सभी मैच और संबंधित कार्यक्रमों का प्रसारण निलंबित रहेगा।
