Movie prime
Ad

स्मृति मंधाना–पलाश मुच्छल की शादी अनिश्चितकाल के लिए टली; सांगली में पिता को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती

टीम इंडिया की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने परिवार की मेडिकल इमरजेंसी के चलते 23 नवंबर की शादी पोस्टपोन की; पिता श्रीनिवास मंधाना की हालत स्थिर, सांगली के अस्पताल में ऑब्जर्वेशन में रखा गया

Ad

 
smriti
WhatsApp Group Join Now

Ad

सांगली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी अब नहीं हो पाएगी। 23 नवंबर को होने वाली यह शादी अचानक टल गई, क्योंकि स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना को हार्ट अटैक आ गया, जिसके तुरंत बाद उन्हें सांगली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।

Ad
Ad
Ad

स्मृति के बिजनेस मैनेजर तुहिन मिश्रा ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि सुबह अचानक पिता की तबीयत बिगड़ी। नाश्ता करते समय उन्हें बेचैनी हुई, जिसके बाद परिवार ने एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल ले जाया। डॉक्टरों ने कई टेस्ट किए हैं और निगरानी में रखने की सलाह दी है।

Ad

 क्यों टली शादी?

हालांकि आज दोपहर दोनों परिवारों के बीच धूमधाम से शादी होनी थी, लेकिन मेडिकल इमरजेंसी के बीच स्मृति ने साफ कहा कि वह पिता की खराब तबीयत में शादी नहीं कर सकतीं।
इसी वजह से परिवार ने शादी को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का फैसला लिया।

शादी की हल्दी और मेहंदी की रस्में दो दिन पहले ही सांगली में पूरी हो चुकी थीं। सोशल मीडिया पर उनके समारोह के वीडियो खूब वायरल भी हुए थे। लेकिन शादी से कुछ घंटे पहले ही यह बुरी खबर आ गई।

Ad

परिवार ने दी जानकारी

परिवार वालों ने बताया कि श्रीनिवास मंधाना की हालत अब स्थिर है, लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें अस्पताल में ही रखा गया है। परिजन और मैनेजमेंट ने मीडिया को ऑफिशियली बताया कि आज की सेरेमनी कैंसिल कर दी गई है और शादी की नई तारीख बाद में तय की जाएगी।

स्मृति पिता से बेहद करीब

मंधाना के मैनेजर ने कहा- स्मृति अपने पिता के बहुत करीब हैं। जब तक वह पूरी तरह ठीक नहीं हो जाते, शादी नहीं की जाएगी।”

वर्ल्ड कप के बाद था खुशी का मौका

गौरतलब है कि करीब तीन सप्ताह पहले महिला टीम ने वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर इतिहास रचा था। मंधाना ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 मैचों में 434 रन बनाए थे।
शादी की तैयारियों के बीच यह खबर परिवार और फैन्स के लिए झटका है।

Ad