Movie prime
Ad

अंतर महाविद्यालयीय फुटबॉल प्रतियोगिता में शीएट कॉलेज बना चैंपियन, फाइनल में महादेव पीजी कॉलेज को हराया

पेनाल्टी शूटआउट में 4-2 से दर्ज की रोमांचक जीत, काशी विद्यापीठ की निगरानी में हुआ सफल आयोजन

Ad

 
Virendra
WhatsApp Group Join Now

Ad

रिपोर्ट- वीरेंद्र पटेल 

वाराणसी, भदैनी मिरर। सरस्वती उच्च शिक्षा एवं तकनीकी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गहनी (आयर) में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालयीय फुटबॉल प्रतियोगिता (पुरुष) सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। मेजबान शीएट कॉलेज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया और खिताब अपने नाम किया।

Ad
Ad
Ad

उद्घाटन समारोह में मुख्य पर्यवेक्षक डॉ. मीरा यादव, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ. बीना सिंह, विशिष्ट अतिथि डॉ. अमरेन्द्र सिंह, यूपीएससी सचिव डॉ. सत्येन्द्र बहादुर सिंह, डॉ. दिनेश सिंह, चयनकर्ता प्रमोद यादव और वीरेंद्र यादव मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत उप-प्रबंधक नवीन कुमार सिंह और प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार सिंह ने किया।

Ad

नॉकआउट मुकाबलों में शीएट कॉलेज का दबदबा

प्रतियोगिता में शीएट कॉलेज, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और महादेव पीजी कॉलेज की टीमों ने हिस्सा लिया। पहले मैच में शीएट कॉलेज ने काशी विद्यापीठ को 3-0 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में महादेव पीजी कॉलेज को वॉकओवर मिला, जिसके बाद फाइनल मुकाबला शीएट कॉलेज और महादेव पीजी कॉलेज के बीच तय हुआ।

Ad

रोमांचक फाइनल: पेनाल्टी में तय हुई जीत

निर्धारित समय तक फाइनल मुकाबला 1-1 की बराबरी पर रहा। इसके बाद हुए पेनाल्टी शूटआउट में शीएट कॉलेज ने 4-2 से जीत दर्ज कर चैंपियनशिप अपने नाम की।
विजेता व उपविजेता टीमों को प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार सिंह ने पदक, शील्ड और प्रशस्ति पत्र वितरित कर सम्मानित किया।


 उपस्थित रहे ये व्यक्ति

कार्यक्रम में बीपीएड विभाग के डॉ. दिनेश चन्द्र अरोड़ा, डॉ. सुजीत सिंह, डॉ. दिग्विजय नारायण वर्मा, डॉ. अमित कुमार सोनकर, मनीष कुमार सिंह, चन्द्रशेखर सिंह, डॉ. आकाशदीप सिंह, डॉ. दीपक ठाकुर, डॉ. विनय कुमार सिंह, डॉ. सुभाष सिंह यादव, मनोज यादव सहित बड़ी संख्या में प्राध्यापक और छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुरभि श्रीवास्तव ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार सिंह ने दिया।

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB