Movie prime
Ad

सेनुरन मुथुसामी का भारत में धमाकेदार शतक, बने नंबर-7 या नीचे बल्लेबाजी कर सेंचुरी जड़ने वाले तीसरे साउथ अफ्रीकी

गुवाहटी टेस्ट में मुथुसामी ने पहली टेस्ट सेंचुरी ठोकी, मार्को जेनसन के साथ मिलकर बनाई शतकीय साझेदारी; साउथ अफ्रीका की पारी 489 पर सिमटी

Ad

 
Senuran Muthusamy
WhatsApp Group Join Now

Ad

गुवाहटी में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी **सेनुरन मुथुसामी** ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए शानदार शतक जड़ा। यह उनके टेस्ट करियर की पहली सेंचुरी है, जिसकी बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में मजबूत स्कोर खड़ा किया और टीम 489 रन पर ऑल आउट हुई।

Ad
Ad
Ad

मुथुसामी ने रचा इतिहास

सेनुरन मुथुसामी भारत में नंबर-7 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ने वाले **साउथ अफ्रीका के तीसरे बल्लेबाज** बन गए हैं।
इनसे पहले यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं-

  • क्विंटन डी कॉक (111, विशाखापत्तनम, 2019)
  • लांस क्लूजनर (102*, केप टाउन, 1997)

मुथुसामी ने अपनी पारी में शानदार लय में दिखे।

जेनसन के साथ शतकीय साझेदारी

Ad

मुथुसामी का साथ दे रहे मार्को जेनसन ने भी अर्धशतक ठोका। दोनों के बीच 8वें विकेट के लिए लगभग 100 रनों की मजबूत साझेदारी हुई।
यह पहला मौका है जब भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका की एक टेस्ट इनिंग में नंबर-7 या उससे नीचे के दो बल्लेबाजों ने 50+ स्कोर बनाए हों।

Ad

 मुथुसामी का चमकता टेस्ट करियर

8 टेस्ट मैचों की 11 पारियों में मुथुसामी अब तक 64.33 की औसत से 808 रन बना चुके हैं।
भारत के खिलाफ शतक जड़ने से पहले वह अपने टेस्ट करियर में दो अर्धशतक लगा चुके थे।
इनमें से एक 89 रन की महत्वपूर्ण पारी उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी।

साउथ अफ्रीका की पारी 489 पर ऑल आउट

दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम पहली पारी में 489 रन बनाकर आउट हुई।
शीर्ष और निचले क्रम दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया, जबकि भारतीय गेंदबाजों ने दूसरे दिन के बाद अच्छे कमबैक की झलक दिखाई।
टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था, जो सही साबित हुआ।

गेंदबाजों को पिच से शुरुआती दो दिनों में ज्यादा मदद नहीं मिली, लेकिन टीम इंडिया ने जुझारू गेंदबाजी कर मैच में वापसी के संकेत दिए।

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB