Movie prime
Ad

PM मोदी से मिले ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा और पत्नी हिमानी मोर, खेल और उपलब्धियों पर हुई खास बातचीत

लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर प्रधानमंत्री ने की मुलाकात, नीरज चोपड़ा के ऐतिहासिक 90 मीटर थ्रो और ओलंपिक सफर की सराहना

Ad

 
neeraj chopra
WhatsApp Group Join Now

Ad

नई दिल्ली, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी और ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा तथा उनकी पत्नी हिमानी मोर से मुलाकात की। यह मुलाकात प्रधानमंत्री आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर हुई, जिसकी जानकारी खुद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की।

Ad
Ad
Ad

प्रधानमंत्री ने अपने पोस्ट में लिखा कि नीरज चोपड़ा और उनकी पत्नी से हुई यह बातचीत बेहद सुखद रही। चर्चा के दौरान कई विषयों पर बात हुई, जिसमें खेल स्वाभाविक रूप से केंद्र में रहा। पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा की मेहनत, अनुशासन और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करने के लिए उनकी सराहना की।

Ad

neeraj chopra


90 मीटर पार करने वाला ऐतिहासिक साल

नीरज चोपड़ा के लिए यह वर्ष ऐतिहासिक रहा है। उन्होंने दोहा डायमंड लीग में पहली बार 90 मीटर की दूरी पार करते हुए 90.23 मीटर का थ्रो फेंका, जो भारतीय राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी है। यह उपलब्धि भारतीय एथलेटिक्स के इतिहास में एक मील का पत्थर मानी जा रही है।

Ad

ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन

नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत को एथलेटिक्स में पहला स्वर्ण पदक दिलाकर इतिहास रच दिया था। इसके बाद पेरिस ओलंपिक 2024 में उन्होंने रजत पदक जीतकर अपनी निरंतरता और श्रेष्ठता को साबित किया।

वहीं विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन ऐतिहासिक रहा है। उन्होंने ओरेगन 2022 में रजत पदक जीतकर 19 साल बाद भारत को इस प्रतियोगिता में पदक दिलाया और फिर बुडापेस्ट 2023 में स्वर्ण पदक जीतकर भारत के पहले सीनियर वर्ल्ड चैंपियन एथलीट बने।

अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्णिम सफलता

नीरज चोपड़ा ने

  1. एशियन गेम्स (2018 और 2023)
  2. कॉमनवेल्थ गेम्स 2018
  3. एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2017

में स्वर्ण पदक जीते हैं। इसके अलावा उन्होंने डायमंड लीग में भी खिताबी जीत दर्ज की है।

टेरिटोरियल आर्मी में मिला लेफ्टिनेंट कर्नल का सम्मान

भारतीय खेल जगत में उनके असाधारण योगदान को देखते हुए नीरज चोपड़ा को इस वर्ष टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल का मानद रैंक भी प्रदान किया गया है।

प्रधानमंत्री मोदी के साथ हुई यह मुलाकात न केवल नीरज चोपड़ा के शानदार करियर का सम्मान है, बल्कि देश के युवा खिलाड़ियों के लिए भी एक प्रेरणास्रोत मानी जा रही है।
 

Ad