Movie prime

#INDvsPAK: भारतीय टीम की जीत के लिए काशी में हवन-पूजन, खिलाड़ियों को लगाया विजय तिलक

Ad

Ad
 
#INDvsPAK: भारतीय टीम की जीत के लिए काशी में हवन-पूजन, खिलाड़ियों को लगाया विजय तिलक
WhatsApp Group Join Now
Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज रविवार दोपहर ढाई बजे से होने वाले बहुप्रतीक्षित भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर पूरे देश में क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह है. भारतीय टीम के विजय के लिए धार्मिक नगरी काशी में विजय यज्ञ किया गया है. ईश्वर से टीम के विजय प्राप्त करने की कामना के साथ खिलाड़ियों के माथे पर विजय तिलक लगाया गया.

Ad

धार्मिक नगरी काशी में पांचों वीर बाबा मंदिर में हवन पूजन के दौरान लोगों ने हाथों में भारतीय टीम के खिलाड़ियों की फोटो और बैट बल्ले के साथ यज्ञ में आहुति दी और टीम इंडिया चैंपियन ट्रॉफी के मैच में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दे जिसके लिए बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना की.

Ad

क्रिकेट प्रेमी रमेश वधावन ने बताया कि आज के मैच में पाकिस्तान का खंड खंड होगा. विराट जीत के साथ भारत का गौरव पढ़ेगा. इसके लिए खिलाड़ियों को विजय तिलक किया गया है.

https://twitter.com/Bhadaini_Mirror/status/1893521402243727652?t=M7nTfmOMeBgdjjTHeiafXQ&s=19
#INDvsPAK: भारतीय टीम की जीत के लिए काशी में हवन-पूजन, खिलाड़ियों को लगाया विजय तिलक
Ad

Ad