IND vs SL 4th Women’s T20I: स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, 10,000 इंटरनेशनल रन पूरे कर मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ा
ग्रीनफील्ड स्टेडियम में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 200 का आंकड़ा पार किया, मंधाना-शैफाली की रिकॉर्ड 162 रन की ओपनिंग साझेदारी
तिरुवनंतपुरम। भारत और श्रीलंका महिला टीम के बीच खेले जा रहे चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली। ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में मंधाना ने सबसे तेज 10,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे कर पूर्व कप्तान मिताली राज का बड़ा विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया।



स्मृति मंधाना ने यह उपलब्धि अपने 280वें अंतरराष्ट्रीय इनिंग्स में हासिल की, जबकि मिताली राज ने यह आंकड़ा 291 पारियों में छुआ था। इस तरह मंधाना ने 11 पारियां कम खेलते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया।
मैच की बात करें तो स्मृति मंधाना ने 80 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि शैफाली वर्मा ने 46 गेंदों में 79 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 162 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की, जिसने भारत को बड़े स्कोर की मजबूत नींव दी। इस दमदार शुरुआत के दम पर भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 221 रन का आंकड़ा छूकर 222 रन का लक्ष्य दे दिया यही।

इससे पहले श्रीलंका की कप्तान चमारी अथापथ्थु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हालांकि भारतीय ओपनर्स ने श्रीलंकाई गेंदबाजों के इस फैसले को पूरी तरह गलत साबित कर दिया।
भारत पहले ही पांच मैचों की टी20 सीरीज अपने नाम कर चुका है, और अब टीम की नजरें श्रीलंका का व्हाइटवॉश करने पर टिकी हैं।

भारत महिला टीम (Playing XI):
शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, वैष्णवी शर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर, श्री चरानी।
श्रीलंका महिला टीम (Playing XI):
हसिनी परेरा, चमारी अथापथ्थु (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, इमेशा दुलानी, निलाक्षिका सिल्वा, कौशानी नुथयंगना (विकेटकीपर), माल्शा शिहानी, रश्मिका सेव्वांडी, कव्या कविंदी, निमेषा मदुशानी।
