Movie prime

सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में 19 जनवरी से होगा फुटबॉल प्रीमियर लीग 2024-25 का आयोजन, हुई खिलाड़ियों की नीलामी

Ad

 
सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम  में 19 जनवरी से होगा फुटबॉल प्रीमियर लीग 2024-25 का आयोजन, हुई खिलाड़ियों की नीलामी
WhatsApp Group Join Now
Ad

वाराणसी। पार्वती वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश फुटबॉल प्रीमियर लीग 2024-25 का आयोजन 19 जनवरी से 26 जनवरी 2025 तक डॉ. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सिगरा स्टेडियम, वाराणसी में किया जाएगा। इस बहुप्रतीक्षित आयोजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी का कार्यक्रम 11 जनवरी को होटल मेराडेन ग्रैंड में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

Ad
सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम  में 19 जनवरी से होगा फुटबॉल प्रीमियर लीग 2024-25 का आयोजन, हुई खिलाड़ियों की नीलामी

नीलामी में छह फ्रेंचाइजी टीमों ने राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और उभरते खिलाड़ियों पर बढ़-चढ़कर बोली लगाई। ये फ्रेंचाइजी टीमें हैं:

  1. वाराणसी टाइगर: समशिराजा और अवधेश पटेल
  2. रामनगरी: रविंद्र यादव और नसीम हाश्मी
  3. ऐशप्रा गोरखपुर: प्रवीण सिसोदिया और रावत
  4. मथुरा: भैरव दत्त और मनमीत सिंह
  5. विक्टर लखनऊ-11: मुरली मनोहर जयसवाल और सफारी अहमद
  6. कुंभ नगरी प्रयागराज: सत्येंद्र सिंह और अमित कुमार विश्वकर्मा

खिलाड़ियों का चयन और नीलामी प्रक्रिया


फाइनल चयन परीक्षण 9 जनवरी को आयोजित किया गया था, जिसमें प्रदेशभर के लगभग 150 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इनमें से चयनित खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया के दौरान उन्हें टीमों में शामिल किया गया।

Ad

सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम  में 19 जनवरी से होगा फुटबॉल प्रीमियर लीग 2024-25 का आयोजन, हुई खिलाड़ियों की नीलामी

नीलामी के मुख्य खिलाड़ी:

  1. विक्टर लखनऊ-11 ने रुस्तम पटेल (डिफेंडर, बनारस) को ₹38,000 में खरीदा।
  2. ऐशप्रा गोरखपुर ने राशिद अहमद (बनारस) को ₹36,000 में और आदित्य यादव (मेरठ) को ₹27,000 में अपनी टीम में शामिल किया।
  3. कुंभ नगरी प्रयागराज ने आयुष सिंह (बनारस) को ₹21,000 में चुना।
  4. रामनगरी ने शिवकृति अभिष श्रीवास्तव (बनारस) को ₹19,000 में अपनी टीम का हिस्सा बनाया।
सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम  में 19 जनवरी से होगा फुटबॉल प्रीमियर लीग 2024-25 का आयोजन, हुई खिलाड़ियों की नीलामी

नीलामी कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सोनल मोदी (राष्ट्रीय कार्यकरणी अध्यक्ष), अतुल सर्राफ (ऐशप्रा, गोरखपुर), महेंद्र गुप्ता, हरिकेश गुप्ता और वाराणसी कोऑर्डिनेटर अरुण पांडेय का विशेष स्वागत किया गया। पार्वती वेलफेयर सोसाइटी के पूर्वांचल अध्यक्ष श्री शैलेश शर्मा ने सभी अतिथियों को बैच पहनाकर सम्मानित किया।

Ad

इस आयोजन ने वाराणसी और उत्तर प्रदेश के युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और फुटबॉल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का एक बड़ा मंच प्रदान किया है।

Ad

Ad