Movie prime
Ad

धर्मेंद्र को देखकर ‘एक किलो खून बढ़ जाता था’ - सचिन तेंदुलकर का भावुक पोस्ट; विराट कोहली समेत क्रिकेट जगत ने दी श्रद्धांजलि

89 वर्ष की उम्र में धर्मेंद्र का निधन; विराट, सचिन, युवराज, हरभजन और सहवाग ने याद किया सिनेमा के ही-मैन को-भावुक पोस्ट्स हुए वायरल

Ad

 
Dharmendra
WhatsApp Group Join Now

Ad

भदैनी मिरर डिजिटल डेस्क। भारतीय सिनेमा के ही-मैन और करोड़ों दिलों के चहेते धर्मेंद्र ने 89 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन से देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है। फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट जगत ने भी धर्मेंद्र को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है। विराट कोहली से लेकर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर तक, सभी ने उनकी मृत्य पर गहरी संवेदना व्यक्त की।

Ad
Ad
Ad

विराट कोहली ने लिखा-भारतीय सिनेमा ने अपना एक लेजेंड खो दिया

विराट कोहली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा- “आज हमने भारतीय सिनेमा के एक लेजेंड को खो दिया, जिन्होंने अपने चार्म और टैलेंट से दिलों को जीत लिया। परिवार को शक्ति मिले।” पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने धर्मेंद्र को “दयालु दिल वाला ताकतवर इंसान” बताते हुए कहा- “आप सिर्फ कद में नहीं, हौसले में भी बड़े थे। ओम शांति।”

Ad


युवराज सिंह बोले- हर घर में धर्मेंद्र की एक पसंदीदा फिल्म जरूर

युवराज सिंह ने भावुक पोस्ट में लिखा- “हर घर में धर्मेंद्र की एक फेवरेट फिल्म जरूर होती है। वह जमीन से जुड़े, विनम्र और बेहद हमदर्द इंसान थे।”
उन्होंने सनी देओल, बॉबी देओल और पूरे परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

Ad

हरभजन सिंह ने कहा— उनकी मुस्कान और जज़्बा हमेशा याद रहेगा

पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने लिखा- “धर्मेंद्र जी की खूबसूरती, ताकत और चार्म ने भारतीय सिनेमा पर अमिट छाप छोड़ी है। उनकी मुस्कान और जज़्बा हमेशा दिलों में रहेगा।”

सचिन तेंदुलकर का सबसे भावुक संदेश— ‘तुम्हें देखकर एक किलो खून बढ़ जाता है मेरा’

सचिन ने धर्मेंद्र की एक तस्वीर शेयर करते हुए उनके साथ का एक दिल छू लेने वाला किस्सा भी बताया।

उन्होंने लिखा-“जब भी मैं उनसे मिलता, वह कहते— ‘तुम्हें देखकर मेरा एक किलो खून बढ़ जाता है।’ उनकी ऊर्जा, उनका प्यार अनोखा था। उनके जाने से ऐसा लगता है मेरा ‘दस किलो खून’ कम हो गया है।”

सचिन का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


मोहम्मद कैफ और विरेंद्र सहवाग ने भी दी श्रद्धांजलि

मोहम्मद कैफ ने लिखा-“मैं अमिताभ बच्चन के शहर से हूं, लेकिन वीरू (धर्मेंद्र) मुझे उतने ही प्रिय थे। मैंने कभी किसी को नहीं देखा जो उनका फैन न हो।”

विरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया-“धर्मेंद्र जी सिर्फ अभिनेता नहीं, एक युग थे। उनके जैसे कलाकार पीढ़ियों में एक बार आते हैं।”

देशभर में शोक की लहर

300 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के सबसे प्रिय चेहरों में रहे। उनके निधन से मनोरंजन जगत और खेल जगत, दोनों जगह गहरा शोक है।

Ad