इन दिनों वाराणसी में युवाओं संग क्रिकेट खेल रहे क्रिकेटर विनोद कांबली, दिए जरूरी टिप्स



वाराणसी: भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली ने सोमवार को बड़ागांव ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं के साथ क्रिकेट खेलकर शानदार समय बिताया। इस दौरान गांव के क्रिकेट प्रेमियों ने उनके खेल कौशल को करीब से देखने का अवसर पाया और उनसे ऑटोग्राफ भी लिया।

गांव में हुआ भव्य स्वागत
खरगपुर गांव में पहुंचने पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सी.बी. तिवारी (राजकुमार) ने विनोद कांबली का माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम एवं बाबा विश्वनाथ जी का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। उन्होंने कांबली के स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना भी की।

खेल के प्रति जुनून बरकरार
विनोद कांबली ने गांव के युवाओं के साथ क्रिकेट खेलते हुए खूब आनंद उठाया। उनके आगमन से ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला। खेल के दौरान उन्होंने युवाओं को क्रिकेट के टिप्स भी दिए, जिससे युवा क्रिकेटरों को काफी प्रेरणा मिली।

यात्रा के दौरान सहयोगियों संग बिताया समय
इस अवसर पर कांबली ने शैलेश भाई और दिलीप सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उनकी बनारस यात्रा और बीमारी के दौरान अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि बनारस में बिताए गए पल उनके लिए अविस्मरणीय रहेंगे।
गांव में क्रिकेट को लेकर बढ़ा उत्साह
गांव के क्रिकेट प्रेमियों ने न सिर्फ उनके साथ क्रिकेट खेला, बल्कि उनके साथ फोटो खिंचवाकर इस खास पल को यादगार बना लिया। कांबली के आगमन से स्थानीय खिलाड़ियों को बड़े स्तर पर क्रिकेट के प्रति प्रेरणा मिली।
विनोद कांबली की यह यात्रा गांव के युवाओं के लिए यादगार रही और उन्होंने क्रिकेट के प्रति अपने जुनून को बरकरार रखने का संदेश दिया।

