Movie prime
Ad

“क्रिकेट को सच चाहिए” : BPL विवाद पर भारतीय एंकर रिधिमा पाठक का बयान, खुद हटने का किया दावा

भारत-बांग्लादेश क्रिकेट तनाव के बीच BPL से हटने पर रिधिमा पाठक ने तोड़ी चुप्पी, कहा– ‘देश पहले, क्रिकेट बाद में नहीं’

Ad

 
riddima
WhatsApp Group Join Now

Ad

डिजिटल डेस्क। भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट संबंधों में जारी तल्खी अब खेल से आगे बढ़कर ब्रॉडकास्टिंग और मीडिया जगत तक पहुंच गई है। इसी बीच बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) से भारतीय स्पोर्ट्स प्रेजेंटर रिधिमा पाठक के हटने को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है।

Ad
Ad
Ad

बांग्लादेशी मीडिया में यह खबर तेजी से फैली कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भारतीय मूल की एंकर रिधिमा पाठक को BPL के होस्टिंग पैनल से हटा दिया है। हालांकि, इन अटकलों पर खुद रिधिमा पाठक ने विराम लगाते हुए साफ कहा है कि उन्हें नहीं हटाया गया, बल्कि उन्होंने खुद BPL से दूरी बनाने का फैसला किया है।

Ad

भारत-बांग्लादेश क्रिकेट तनाव की पृष्ठभूमि

दोनों देशों के बीच यह विवाद 3 जनवरी को और गहरा गया, जब खबर आई कि BCCI ने आईपीएल फ्रेंचाइज़ी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को निर्देश देकर बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टीम से रिलीज करने को कहा।
इस फैसले के बाद बांग्लादेश में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली। बांग्लादेश सरकार ने आईपीएल के प्रसारण पर देशभर में प्रतिबंध लगा दिया और आईसीसी से T20 वर्ल्ड कप के मैच भारत से हटाकर श्रीलंका में कराने की मांग कर डाली। 

Ad

BPL से हटने पर रिधिमा पाठक का बयान

विवाद बढ़ने के बीच जब BPL से रिधिमा पाठक के “ड्रॉप” होने की खबरें सामने आईं, तो उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा बयान जारी कर स्थिति साफ की।

रिधिमा पाठक ने लिखा- “पिछले कुछ घंटों में यह नैरेटिव बनाया जा रहा है कि मुझे BPL से बाहर कर दिया गया। यह बिल्कुल गलत है। मैंने खुद यह फैसला लिया है। मेरे लिए मेरा देश हमेशा पहले आता है। क्रिकेट से मेरा रिश्ता किसी एक असाइनमेंट से कहीं बड़ा है।”

उन्होंने आगे कहा- “मैंने सालों तक इस खेल को ईमानदारी, सम्मान और जुनून के साथ कवर किया है। यह आगे भी जारी रहेगा। मैं सत्य, पारदर्शिता और क्रिकेट की आत्मा के साथ खड़ी रहूंगी। क्रिकेट को सच चाहिए। बस।”

बांग्लादेश की जवाबी कार्रवाई

मुस्तफिजुर रहमान के आईपीएल से बाहर होने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और सरकार ने कई सख्त कदम उठाए—

IPL Telecast Ban: 5 जनवरी को बांग्लादेश में स्थानीय केबल और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर आईपीएल के प्रसारण पर रोक लगा दी गई।

T20 World Cup Venue विवाद:  BCB ने आईसीसी को पत्र लिखकर भारत में होने वाले T20 वर्ल्ड कप मैचों को लेकर सुरक्षा चिंताओं का हवाला दिया और वेन्यू बदलने की मांग की।

ICC का सख्त रुख

हालांकि, आईसीसी ने बांग्लादेश को साफ शब्दों में कहा है कि उसे भारत में ही अपने T20 वर्ल्ड कप मैच खेलने होंगे, अन्यथा मुकाबले गंवाने पड़ सकते हैं। इससे BCB को बड़ा झटका लगा है।
इसके साथ ही भारतीय खेल आयोजनों में हिस्सा लेने वाले बांग्लादेशी गोल्फ खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर भी अनिश्चितता बनी हुई है, खासकर प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (PGTI) में उनकी भागीदारी को लेकर।

खेल से आगे बढ़ता विवाद

रिधिमा पाठक का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब भारत-बांग्लादेश के बीच खेल कूटनीति (Sports Diplomacy) पूरी तरह तनाव में है। BPL से लेकर IPL और T20 वर्ल्ड कप तक, इसका असर साफ दिखाई दे रहा है।
अब देखना यह होगा कि आने वाले दिनों में यह विवाद सुलझता है या फिर क्रिकेट के मैदान से बाहर राजनीतिक टकराव और गहराता है।

 

Ad