Movie prime
Ad

काशी की प्राचीन प्रथा को क्यों किया जा रहा नष्ट, अजय राय बोले- दर्शन करने जाऊँगा, मुझे गिरफ्तार करें 

माता गौरा और बाबा विश्वनाथ की प्रतिमा ढंककर ले जाने पर विवाद 
Ad

 
ajay rai
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

1. पूर्व महंत आवास से अलसुबह ही निकाली गई पालकी

2. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने साधा पीएम पर निशाना

3. काशी की पुरातन सनातन प्रथा को नष्ट किया जा रहा: अजय राय 

वाराणसी,भदैनी मिरर। रंगभरी एकादशी पर माता गौरा के पालकी यात्रा में शामिल होकर काशीवासी अबीर-गुलाल उड़ाकर होली के हिडंग की अनुमायी लेते है. यह परंपरा कई वर्षों से चली आ रही है. पूर्व महंत डॉ. कुलपति तिवारी के आवास से अलसुबह ही माता गौरा और बाबा विश्वनाथ की प्रतिमा को ढंककर श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचाया गया. जिसको लेकर काशी की जनता जहाँ एक ओर आहत है वहीं दूसरी ओर अब यूपी के कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है. वहीं, सुरक्षा को लेकर अजय राय ने कहा है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मैं दर्शन करने जाऊंगा पुलिस की हिम्मत है तो मुझे गिरफ्तार करे. 

Ad
Ad

BNS

काशी के राजा है बाबा 

अजय राय ने कहा कि बाबा श्री विश्वनाथ जी काशी के राजा है और हम काशीवासी उनके प्रजा है. प्रजा यानी काशी की जनता आज रंग भरी एकादशी के पावन पर्व पर बाबा विश्वनाथ और माँ गौरा के स्वरूप का दर्शन करती है. बाबा विश्वनाथ जी और माँ गौरा की पालकी को इस बार ढक के निकाला गया है. यह बाबा विश्वनाथ और माँ गौरा का अपमान है. काशी की जनता के भावनाओं को आहत किया गया है. इस मुद्दे पर काशीवासी एकजुट है. हम इस अपमान का बदला लेंगे. 

Ad
Ad

Navneeta

प्रथा को नष्ट करने के लिए नहीं चुना 

अजय राय ने कहा कि काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को काशीवासियों ने धर्म की रक्षा के लिए चुनकर भेजा है, न की प्रथा को नष्ट करने के लिए. काशी की पुरातन सनातन प्रथा को नष्ट किया जा रहा है. आखिर हमें पालकी दर्शन करने से क्यों रोका जा रहा है? पुलिस लगाकर बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करने से रोकना तो तानाशाही की पराकाष्ठा है.

Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB