Movie prime
Ad

विश्वनाथ धाम में भव्यता से मनी अक्षयवट हनुमान जयंती, भक्तों ने किया दर्शन-पूजन

अर्चक अंकित मिश्रा ने कराया पंचामृत स्नान, महंत नील कुमार मिश्रा ने की महाआरती — भक्तों की उमड़ी भीड़, गूंजे जयकारे

Ad

 
अक्षयवट हनुमान
WhatsApp Group Join Now

Ad
वाराणसी, भदैनी मिरर। हनुमान जयंती के पावन अवसर पर सोमवार को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में विराजमान अक्षयवट हनुमान का जन्मोत्सव भव्यता और श्रद्धा के साथ मनाया गया। रविवार और सोमवार की मध्यरात्रि में आयोजित विशेष पूजन में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। पूरा परिसर जय श्रीराम और बजरंगबली के जयकारों से गूंज उठा।
अर्चक अंकित मिश्रा ने मध्यरात्रि में हनुमत लला का पंचामृत स्नान कराया। इसके बाद तेल-सिंदूर का लेपन कर उन्हें नूतन वस्त्र धारण कराया गया। कुंद, तुलसी, गेंदा और गुलाब जैसे सुगंधित पुष्पों की मालाओं से भगवान का भव्य श्रृंगार किया गया। इस अवसर पर भगवान को रजत मुकुट पहनाया गया और विविध प्रकार के मिष्ठान व फलों का भोग लगाया गया।
Ad
Ad
Ad
सुबह के समय मंदिर के महंत नील कुमार मिश्रा ने भोर में महाआरती कर भक्तों के लिए दर्शन हेतु कपाट खोले। इस दौरान भक्तों ने आरती में भाग लेकर हनुमान जी के चरणों में नमन किया।
इस पावन अवसर पर महंत बच्चा पाठक, महंत रमेश गिरी, वैष्णो पाठक, वेद और अभय सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे। श्रद्धा, भक्ति और आस्था से ओतप्रोत यह आयोजन पूरे विश्वनाथ धाम में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार कर गया।
Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB