Movie prime
Ad

बाबा लाट भैरव दरबार में छाई मेंहदी की लाली, सूर्योदय पर सजेगा बाबा के सिर पर मौर

पीढ़ियों से निभाई जा रही परंपरा, शहनाई की गूंज से गूंजेगी नगरी
 

Ad

 
laat
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

लाट भैरव मंदिर में महिलाओं ने माता भैरवी को चढ़ाई मेंहदी, गूंजे मंगलगीत

नृत्य, संगीत और भैरवाष्टक पाठ से सजी भक्ति की महफिल

वाराणसी। बाबा विश्वनाथ की नगरी में भक्तिमय वातावरण के बीच बाबा लाट भैरव विवाह महोत्सव की रस्में विधि-विधान से संपन्न हो रही हैं। शनिवार को लाट भैरव मंदिर परिसर में पारंपरिक मेंहदी की रस्म अदा की गई। हरे परिधान में सजी क्षेत्रीय महिलाएं और युवतियां माता भैरवी को मेंहदी अर्पित कर मंगल गीत गाती रहीं। मंदिर के प्रांगण में स्थित अत्यंत प्राचीन भैरवी कूप को मां भैरवी स्वरूप में पूजित किया गया।

Ad
Ad
Ad

laat

सूर्योदय पर सजेगा मौर

श्री कपाल भैरव अथवा लाट भैरव प्रबंधक समिति के मीडिया प्रभारी शिवम अग्रहरि ने बताया कि रविवार ब्रह्ममुहूर्त से ही बारात प्रस्थान की तैयारियां आरंभ हो जाएंगी। सूर्योदय के साथ ही शहनाई की गूंज से पूरा मार्ग गुंजायमान होगा और बाबा लाट भैरव के सिर पर मौर सजाया जाएगा।
विशेश्वरगंज की इन्ना माई गली निवासी बसंत सिंह राठौर का परिवार पीढ़ियों से इस आयोजन का संचालन करता आ रहा है। कभी मंडी के पल्लेदार बाबा के रजत मुखौटे को कंधे पर लेकर निकलते थे, वही परंपरा अब चौथी पीढ़ी तक पहुंच चुकी है।

Ad

नृत्य और भक्ति का संगम

मंगलगीतों के साथ नृत्यांगनाओं ने मंदिर प्रांगण को घंटों तक भक्तिरस में डुबोए रखा। आरती उपरांत भैरवाष्टक और स्तुतिगान से कार्यक्रम को विराम दिया गया। इस दौरान तेलियाना स्थित श्री सेवाती डीह बाबा और गुम्बट बीर बाबा मंदिर में भी विशेष श्रृंगार किया गया।
 इस दौरान माला यादव, आशा गुप्ता, पूनम सिंह, नीना सिंह सहित अनेक महिलाओं ने रस्म में भाग लिया। वहीं प्रबंध समिति की ओर से अध्यक्ष रोहित जायसवाल, कोषाध्यक्ष छोटन केशरी, मंत्री मुन्ना लाल यादव, विक्रम सिंह राठौर, भाजपा महानगर उपाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव, नागरिक सुरक्षा के चीफ वार्डन विनोद गुप्ता सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Ad
 
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB