Movie prime
Ad

शिवपुर में धूमधाम से सम्पन्न हुआ 140 वर्षीय रथयात्रा मेला, बारिश में भी उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के रथ दर्शन को उमड़े श्रद्धालु, भक्ति, परंपरा और मेले का अद्भुत संगम

Ad

 
rathyatra
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी, शिवपुर। वाराणसी के ऐतिहासिक शिवपुर क्षेत्र में आयोजित रथयात्रा मेला 2025 सोमवार, 30 जून को भक्तिमय वातावरण में सम्पन्न हुआ। लगभग 140 वर्षों से चली आ रही यह परंपरा इस वर्ष भी श्रद्धा और उल्लास के साथ जीवंत हो उठी।

शाम 5 बजे, मेला समिति के मुख्य अतिथि डॉ. विपिन सिंह (आर्थो विशेषज्ञ) ने भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना और दीप प्रज्ज्वलन कर मेले का उद्घाटन किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधान संजीव सिंह सोमवंसी उपस्थित रहे।

Ad

Rathyatra mela

शिवपुर रथयात्रा मेला समिति के संरक्षक डा. ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह (डीडी) ने जानकारी दी कि हजारों श्रद्धालुओं ने रथ पर सवार भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और बलभद्र के दर्शन कर पुण्य अर्जित किया। भक्तों में रथ का स्पर्श कर तुलसी दल अर्पण करने की होड़ रही।

Ad
Ad

मेला परिसर में नानखटाई, मिठाई, चाट-पकौड़ी, खिलौने, मूर्तियाँ, झूले, और अन्य परंपरागत दुकानों की भीड़ देर रात तक बनी रही। बारिश के बावजूद, श्रद्धालु उत्साह से सराबोर दिखे।

शिवपुर पुलिस और महिला-पुलिस कर्मियों की टीम ने मेले में सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाली और अराजकता से मुक्त आयोजन सुनिश्चित किया। मेला समिति के वालंटियर लगातार क्षेत्र में गश्त करते रहे।

Ad

rathyatra mela

रथयात्रा का मुख्य आकर्षण रहा फूलों और रंग-बिरंगी लतरों से सजा रथ, जिसे देखने के लिए गिलट बाजार से लेकर पुरानी चुंगी तक लोगों की कतारें लगी रहीं।

इस अवसर पर मेला समिति के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे
अध्यक्ष: रामश्री मौर्य, महामंत्री: राजनाथ मौर्य, उपाध्यक्ष: पवन सिंह (गार्डेनिया), नारायण केशरी, मंत्री: अतुलेश उपाध्याय, कोषाध्यक्ष: गुलाब मौर्या, जय चन्दर (विशाल), मनोज कुमार (प्रधान), धर्मेंद्र सोनकर पूर्व प्रत्याशी नारायणपुर वार्ड नंबर, मीडिया प्रभारी: नवीन प्रधान, दिनेश व अन्य सदस्य।

life line hospital new

Ad

Ad